बाराद्वार में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन
सक्ती- (बाराद्वार) स्थानीय काली मंदिर के सामने स्थित मैदान में कल 13 अप्रैल शनिवार को दोपहर 2 बजे से सक्ती विधानसभा स्तरीय भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया है। जिसमें पार्टी की जांजगीर -चांपा लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती कमलेश जांगड़े , छत्तीसगढ़ी फ़िल्म स्टार एवं विधायक अनुज शर्मा , सतनामी समाज के धर्मगुरु खुशवंत साहब एवं लोकसभा के चुनाव प्रभारी गौरीशंकर अग्रवाल, सह प्रभारी गुरुपाल सिंह भल्ला, सक्ती जिला अध्यक्ष कृष्णकांत चन्द्रा जी उपस्थित रहेंगे। सम्मेलन को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है , इस संबंध में पूर्व विधायक एवं जांजगीर चांपा लोकसभा के चुनाव सह संयोजक डॉ खिलावन साहू ने गुरुवार को कार्यक्रम स्थल का जायज़ा लिया। कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है। पार्टी संगठन ने कार्यकर्ताओं से उपस्थिति का आग्रह किया है। कार्यक्रम की व्यवस्था को लेकर बैठक लिया गया जिसमें मंडल अध्यक्ष संतोष राठौर ,रमेश सिंघानिया , प्रकाश साहू , गोपाल जोशी, जय किशन केड़िया जी ,अमित कलानोरिया ,अंजनी जिंदल ,धीरेंद्र खुटे,अजय सिंह राजपूत ,शंकर मानिकपुरी, पंकज सांवडिया , महावीर राठौर, मोहन तोदी, दिनेश शर्मा ,ओमी जिंदल,चंद्रशेखर शर्मा , ओमी , दीपक जिंदल, मेगनू भैना ,ओमप्रकाश कुर्रे , नारायण कुर्रे, जय प्रकाश साहू,जगेश रॉय राकेश अग्रवाल,राहुल शर्मा उपस्थित थे।