सक्ती-

सामाजिक सम्मेलन में पहुंचे छत्तीसगढ़ शासन के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री लखन लाल देवांगन

सक्ती पहुंचने पर मंत्री देवांगन का आतिशबाजी एवम फूलमाला से हुआ स्वागत

img 20240504 wa01372655667349259474825 Console Corptech




सक्ती=भारतीय जनता पार्टी शक्ति के द्वारा आयोजित देवांगन समाज सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी एवं छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री लखन लाल देवांगन जी का शक्ति नगर के देवांगन धर्मशाला में आगमन हुआ जहां उनका सामाजिक बंधुओ एवम उपस्थित जनों ने फूलमाला गुलदस्ता शाल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया इस सामाजिक सम्मेलन में उन्होंने अपने उद्बोधन में देवांगन समाज के उपस्थित भाईयो एवम बहनों से केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनाने जांजगीर लोकसभा प्रत्याशी बहन कमलेश जांगड़े को भारी मतों से जिताने आग्रह किया अपने संबोधन में मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा की नरेंद्र मोदी की सरकार ने 10 साल में अनेकों विकास के कार्य किए हैं मोदी जी ने अपने शासनकाल में देश को नई दिशा दी है पूर्ववर्ती कांग्रेस की सरकार जब विदेशों में जाती थी तो विदेश के लोग समझते थे की फिर से भारत कर्ज मांगने आ गया है लेकिन जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं विदेशों में भारत का मान बढ़ा है देश को शक्तिशाली बनाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है अभी कोरोना के समय हमारे देशवासीयो को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कोरोना के दो से तीन वैक्सीन लगाने का कार्य किया है भारत के साथ-साथ कई देशों को वैक्सीन पहुंचाने का कार्य किए हैं प्रधानमंत्री जी अपने आप को कभी प्रधानमंत्री नहीं समझे बल्कि प्रधान सेवक समझते हैं और जनता से ईमानदारी के साथ सेवा करने का कार्य करते हैं चाय बेचने वाले का बेटा देश के आज प्रधानमंत्री हैं जो गरीब के जमीन स्तर के पीड़ा को समझते हैं की पीड़ा क्या होता है इसलिए बड़े-बड़े ऐतिहासिक निर्णय के साथ-साथ गरीब कल्याण योजना चलाने के कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी करते हैं और देश के गरीब परिवार को मुफ्त राशन देने का कार्य किए माता बहनों को उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस चूल्हा देने का कार्य किया है जनधन योजना में खाता खुलवाने का कार्य किया है कोरोना कल में गरीबों के खाते में पैसा डालने का काम किए हैं किसानों को किसान सम्मान निधि देने का कार्य किया घर-घर नल से जल पहुंचाने का कार्य किए हैं जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने का कार्य किए हैं देश में राम मंदिर का निर्माण हुआ है मुस्लिम महिलाओं का तीन तलाक कानून संशोधन करके मुस्लिम बहनों का पीड़ा दूर करने का कार्य नरेंद्र मोदी जी ने किया है नागरिकता संशोधन बिल लाया विकास के कार्य किए देश भर में सड़के रेल कॉरिडोर बना अटल बिहारी वाजपेई जी ने छत्तीसगढ़ राज्य बनाया प्रधानमंत्री सड़क योजना से गांव गांव तक सड़कों का जाल बिछाया सर्व शिक्षा अभियान के तहत गांव-गांव में स्कूल खोले गए देश को शक्तिशाली बनाने के लिए परमाणु परीक्षण किया दुनिया में आज भारत का अलग पहचान बना है वह भारतीय जनता पार्टी की सरकार की देन है कांग्रेस की सरकार ने देश में गरीबों का कोई ध्यान नहीं रखा नहीं विकास कार्य किया ना सड़के बनी छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार थी माता बहनों को 500 पेंशन देने का वादा किया था जो नहीं दिया वृद्धो को 1000 से 1500 पेंशन देने का वादा किया नहीं दिए युवाओं को 2500 भत्ता देने का वादा किए थे नहीं दिया इसी तरह के 36 प्रकार के वादा किया पर कोई वादा पूरा नहीं कर सके जनता को सरकार बनने के बाद कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को लूट कर अपना जेब भरने का कार्य किया मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा मेरे क्षेत्र कोरबा से कोयला निकलता है जिस पर पूर्व की कांग्रेस की सरकार ने कमिशन खाने का कार्य किया है पूर्व सरकार ने शराब में भ्रष्टाचार गोबर में भ्रष्टाचार यहां तक गरीबों के चावल में 500 करोड़ खाने का कार्य किया पूरा हर क्षेत्र में कांग्रेस ने भ्रष्टाचार किए हैं यहां तक कि इनका मुखिया का भी महादेव सट्टा एप में नाम आ चुका है अभी कई जगह नाम आएगा कांग्रेस पूरा देश में 543 सीट में प्रत्याशी खड़ा नहीं कर पाया जब सांसद प्रत्याशी नहीं खड़ा कर सकी तो सरकार कांग्रेस की नही बनेगी।छत्तीसगढ़ में विष्णु देव की सरकार ने 3 महीने में ही अपना वादा पूरा करने का कार्य किया किसानों को 3100 क्विंटल की दर से धान की खरीदी की गई धान की अंतर की राशि एक मुस्त खाता में डालने का कार्य किया है विवाहित माता बहनों को 1000 हर महीना खाते में आ रहा है 18 लाख आवास जो कांग्रेसी रोक दिए थे उसको चालू कर दिया गया है गांव-गांव में नल से जल पहुंचने का कार्य चालू हो गया है 3 महीने में सभी बड़े वादा को छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव की सरकार ने पूरा किया है चुनाव के बाद बाकी वादा को विष्णु देव की सरकार जल्द पूरा करेगी तीन करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखा है जिसको पूरा किया जा रहा है मोदी जी ने जो बोला है वह वादा पूरा हुआ है यह मोदी की गारंटी है सभा को पूर्व मंत्री मेघाराम साहू ने भी संबोधित किया इस अवसर पर पूर्व मंत्री मेघाराम साहू पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रामावतार अग्रवाल मंडल अध्यक्ष अनूप अग्रवाल कार्यक्रम के प्रभारी संजय रामचंद्र गोविंद देवांगन समाज के मेहर सक्ती लखन लाल देवांगन टेमर से कृष्ण लाल देवांगन सोंठी राजीव लोचन देवांगन झुलकदम संतोष देवांगन कसेरपारा कुंदन देवांगन अखराभाठा घनश्याम देवांगन सहित समाज के प्रमुख जन देवांगन युवा संगठन के पदाधिकारी सदस्य एवं देवांगन समाज की महिलाएं भाजपा महिला मोर्चा के रीता पटेल अनिता सिंह सरलाकांत पार्षद धनंजय नामदेव पार्षद पिंटू यादव दीपक गुप्ता सुरेश कृपलानी मनोज सिसोदिया प्रमेंद्र ठाकुर सूर्य प्रकाश गुप्ता संजय कश्यप हर्ष देवांगन सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता शामिल रहे।

img 20240504 wa01346807421511037605264 Console Corptech

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button