जांजगीर चाम्पा

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस : जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम में वित्त मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री ओ पी चौधरी होंगे मुख्य अतिथि

भीमा तालाब जाज्वल्यदेव द्वार के पास जिला स्तरीय सामूहिक योग कार्यक्रम का होगा आयोजन

कलेक्टर एवं एसपी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर लिया तैयारियों का जायजा


जांजगीर-चांपा 20 जून 2024/ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम में वित्त मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री ओ पी चौधरी मुख्य अतिथि के रूप शामिल होंगे। दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर गुरूवार को कलेक्टर आकाश छिकारा एवं पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने जिले में जिला स्तरीय योग दिवस जांजगीर के भीमा तालाब जाज्वल्यदेव द्वार के पास कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया।कलेक्टर ने कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए दायित्वों का कुशलता से निर्वहन करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने बैठक व्यवस्था, पेयजल, साफ-सफाई, स्वास्थ्य एवं यातायात व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान सहायक कलेक्टर दुर्गा प्रसाद अधिकारी, अपर केक्टर एस पी वैद्य, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोकुल कुमार रावटे, अपर कलेक्टर श्रीमती लवीना पांडेय सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को जिले के सभी नगरीय निकाय, जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत के प्रमुख स्थलों जैसे-ऐतिहासिक, सार्वजनिक महत्व के स्थल, अमृत सरोवर, महत्वपूर्ण नदियों वाले स्थलों पर अधिक से अधिक भागीदारी के साथ सामूहिक योगाभ्यास का आयोजन किया जाएगा।

अमृत सरोवर स्थलों पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर किया जाएगा योग


कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोकुल रावटे के मार्गदर्शन में जिले के सभी अमृत सरोवरों के तट, ग्राम पंचायतों में आगामी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गए हैं। योग दिवस पर ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों, मनरेगा के पंजीकृत श्रमिक के साथ शासकीय अधिकारी कर्मचारी भी इसमें सम्मिलित होंगे।

screenshot 20240620 1444441082843281853256449 Console Corptech

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button