सक्ती-

सक्ती शासकीय अस्पताल में गूंजी जुड़वा बच्चों की किलकारी

*‘सर्व सक्ती’ अभियान चलाकर ग्रामों में स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी दी गई*


सक्ती – 04 मई 2023/ नवीन जिला सक्ती में स्थिति मातृत्व एवं शिशु अस्पताल में सफल सिजेरियन ऑपरेशन से जुड़वा बच्चों की किलकारी गूंजी ग्राम डोंगिया निवासी गर्भवती माता प्रसव जांच में जुड़वा बच्चों का होना पाया गया जिसके उपरांत गर्भवती माता को सतत निगरानी में रख उनका स्वास्थ्य जांच किया जा रहा था प्रसव पूर्व उन्हें मातृत्व एवं शिशु अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसके बाद स्त्री रोग विशेषज्ञ सर्जन डॉक्टर कल्पना राठौर, निश्चेतना विषेशज्ञ ,शिशु रोग विशेषज्ञ चिकित्सक, के साथ सफल सिजेरियन ऑपरेशन कर जुड़वा बच्चों का डिलिवरी कराया पहला बच्चा 2.2 kg वजन की कन्या और दूसरा 3.2 kg वजन का पुरुष बच्चा डिलीवर कराया गया । नवीन जिला सक्ती बनने के उपरांत कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना के सतत प्रयासों से सक्ती जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार हो रहा है अब सकती जिले के गर्भवती माताओं को सक्ती जिले के शासकीय स्वास्थ्य केंद्रों में सुरक्षित मातृत्व प्रसव की बेहतर सुविधाएं मुहैया कराया जा रहा है। साथ ही *सर्व सक्ती* अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत ग्रामों में स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी दी गई। जाने हेतु चौपाल आयोजित कर आम जनों को मिलने वाली स्वास्थ्य समंधित जानकारियां उपलब्ध कराई जा रही हैं साथ ही स्वास्थ्य केंद्रों का उन्नयन जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है जिससे सकती जिले में अब स्वास्थ्य विभाग निरंतर बेहतर प्रदर्शन कर रहा है ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button