सक्ती-

बिरतिया बाबा के पावन धरा कैथा में विधायक बालेश्वर साहू पहूंच कर विधिवत पुजा अर्चना की एवं क्षेत्र वासियों को नागपंचमी की बधाई दी

img 20240809 wa00396594734623865979658 Console Corptech

img 20240809 wa00444792501133515686252 Console Corptech

सक्ती – जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू ने आज नांगपचमी के अवसर पर बिरतिया बाबा के पावन धारा ग्राम कैथा पहुंचकर पूजा अर्चना कर समस्त क्षेत्र वासियो के सुख समृद्धि खुशहाली का आशीर्वाद माँगा एवं सभी क्षेत्र वासियो को नाँगपचमी की हार्दिक बधाइयाँ एवं शुभकामनाएं बताया जाता है कि यहां मान्यता है कि बिरतिया बाबा मंदिर में सर्पदंश पीड़ितों को नवजीवन मिलता है. इसलिए लोगों की इन पर अगाध आस्था है. क्षेत्र के लोग सर्पदंश से पीड़ितों को लेकर यहां पहुंचते हैं. लोगों का विश्वास है कि यहां की एक चुटकी धूल से ही सर्पदंश से मुक्ति मिल जाती है तथा इस मंदिर की प्रसिद्धि दूर-दूर तक है जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू जी के साथ मे ब्लॉक अध्यक्ष कुशल कश्यप जी, प्रकाश कश्यप, सुरेंद्र भार्गव जी, प्रिंस साहू, गणेश मांझी, कृष्णा पटेल बसंत कश्यप, सुखराम जायसवाल, नरोत्तम कश्यप सहित समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी हजारों के संख्या मे उपस्थित थे।

img 20240809 wa00384605587767419975336 Console Corptech

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button