सक्ती-

खाद कालाबाजारी व अधिक कीमत पर बेचने वालों पर की जा रही कार्यवाही

img 20250908 wa04172442671520320978398 Console Corptech

सक्ती,  // जिला कलेक्टर अमृत विकास तोपनो के निर्देशन पर किसानों को उच्च गुणवत्ता युक्त खाद कीटनाशक उपलब्ध हो सके तथा जिले में नकली खाद निर्माण, खाद की कालाबाजारी व अधिक कीमत पर बेचने वाले व्यापारियों को रोक लगाने हेतु जिला स्तरीय टीम व विकासखंड स्तरीय टीम द्वारा सतत निगरानी किया जा रहा है। कृषि विभाग के उप संचालक कृषि के मार्गदर्शन पर अनुविभागीय कृषि अधिकारी सक्ती एवं उर्वरक निरीक्षण एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखंड मालखरौदा द्वारा फगुरम में संचालित खाद विक्रेताओं के यहां औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पीओएस स्टॉक एवं भौतिक स्टॉक में भिन्नता, स्कंध पंजी संधारित नहीं किया जाना एवं प्रदर्शन बोर्ड का चस्पा नहीं करने के कारण उर्वरक गुण नियंत्रण आदेश- 1985 के तहत 03 फर्म संचालकों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया साथ ही 07 दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत करने हेतु समय दिया गया है। जवाब संतोषप्रद नहीं होने की स्थिति में प्राधिकारी पत्र निलंबन की कार्रवाई की जावेगी। कृषि विभाग के उपसंचालक कृषि द्वारा किसानों को खरीफ हेतु उचित मूल्य पर खाद तथा उच्च गुणवत्तायुक्त खाद व  कीटनाशक मिल सके इस हेतु विकासखण्डों में कार्यरत उर्वरक निरीक्षक, कीटनाशी निरीक्षक को निजी व्यापारियों का निरीक्षण करने हेतु कहा गया है।

img 20250908 wa04203052379468819182131 Console Corptech

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button