सक्ती-
भाजपा के जिला प्रवक्ता रमेश सिंघानिया के मुख्य आतिथ्य में सेवा सहकारी समिति द्वारा धान बोनस राशि वितरण समारोह संपन्न हुआ
सक्ती/बाराद्वार सेवा सहकारी समिति बाराद्वार के द्वारा भाजपा के जिला प्रवक्ता रमेश सिंघानिया के मुख्य आतिथ्य में ‘धान बोनस राशि वितरण समारोह’ संपन्न हुआ जिसमें मधुराम भैना मुक्ता, सोनाऊराम यादव मुक्ता, महाबीर राठौर लहंगा, भागवत राठौर नया बाराद्वार, कीर्ति सागर बरेठ नया बाराद्वार के अलावा अन्य किसानों को प्रमाण पत्र दिया गया। भाजपा सरकार द्वारा अपने वादे के अनुरूप 25 दिसंबर सुशासन दिवस पर धान का लंबित बोनस प्रदान करने से कृषकों में हर्ष व्याप्त है। इस अवसर पर भाजपा नेता मोहन तोदी, भाजपा पार्षद ओमप्रकाश कुर्रे, कृषक गण, समिति की ओर से लोकेश चौबे और कर्मचारी गण उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि सेवा सहकारी समिति द्वारा कृषकों को एक करोड़ तिहत्तर लाख चार सौ रुपए का बोनस वितरित किया गया।