निर्धन एवं असहाय लोगों को किया गया कम्बल वितरण = रीना गेवाडीन
सक्ती ।मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृति शाखा शक्ति द्वारा ठंड की शुरुआत होते ही रेलवे स्टेशन शक्ति में जाकर निर्धन गरीब जनों को कंबल वितरण किया गया मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृति शाखा अध्यक्ष एवं श्रीमती रीना गेवाडीन ने बताया बढ़ते हुए ठंड के मौसम को देखकर निर्धन व असहाय लोगों के बीच आज हमारे पूरे समिति के सदस्यों के साथ नगर के स्टेशन प्लेटफार्म पर असहाय लोगों के बीच पहुंचकर उनका हाल-चाल जानते हुए सभी को कंबल वितरण किया गया ऐसे ठंड के मौसम में कई ऐसे परिवार रहते हैं जिनके पास गर्म कपड़े नहीं रहते इसलिए मैं कहना चाहूंगी कि कंबल व गर्म कपड़ा बांटने के लिए सामाजिक लोगों के हाथ भी आगे बढ़े जिससे असहाय निर्धन व्यक्तियों को ठंड से थोड़ी राहत मिल सकती है हमारे मंच के द्वारा निकॉन जान हित के कार्य समय-समय पर चलाए जाते हैं गरीब निर्धन के बीच हम जब पहुंचते हैं तो ऐसे गरीब परिवार अपने विश्वास कर प्रसन्न से उनका चेहरा खिल उठता है जिससे हमें आत्मा शांति मिलती है आज हम सभी के द्वारा निर्धन व असहाय लोगों के बीच कंबल व कपड़े का वितरण किया गया। रीना ने कहा कि ऐसे सामाजिक कार्यों में सबको बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए।गरीब निर्धन व असहाय की सेवा करना दरिद्र नारायण की सेवा जैसा है और हर मानव का उनकी सेवा करना सबसे बड़ा धर्म ,गरीब निर्धन व असहाय के सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म है। गरीबों का भी अपना कर्तव्य होता है। वह अपने बच्चों को शिक्षित करे, जिससे वह शिक्षित बनकर देश समाज की सेवा कर सके। के तहत जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृति शाखा अध्यक्ष उषा अग्रवाल रीना गेवाडीन रितु अग्रवाल रंजना अग्रवाल सारिका अग्रवाल सीमा अग्रवाल सोनल अग्रवाल सुरेश डेंसिल शिव प्रधान एवं अन्य लोग शामिल रहे।