UNICEF प्रतिनिधियों ने किया सक्ती जिले के सर्व सक्ती और स्नेहीत अभियान का अवलोकन
सक्ती ,08 मई 2023/ को कलेक्टर सभा कक्ष में आयोजित स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किए जा रहे कार्यों के जानकारी की बिंदुवार, स्वास्थ्य केंद्र वार समीक्षा की गई सीएमएचओ डॉ सूरज सिंह राठौर के साथ सक्ती स्वास्थ्य विभाग के समस्त मैदानी अधिकारी कर्मचारी उक्त बैठक में स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की जानकारी प्रस्तुत किया इस मौके पर यूनिसेफ के प्रतिनिधि डॉ अपर्णा देशपांडे द्वारा समीक्षा बैठक का अवलोकन कर सक्ती जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं के बेहतर करने के प्रयासों का अवलोकन किया गया । ज्ञात हो की नव गठित सक्ती जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने हेतु सक्ती कलेक्टर द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं तथा धरातल स्तर पर इसकी समीक्षा स्वास्थ्य केंद्रों में भ्रमण ,स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के कार्यों की समीक्षा , बुनियादी स्वास्थ व्यवस्था दुरुस्त करने रिनोवेशन कार्य किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य संबंधी स्वास्थ्य जागरूकता अभियान हेतु सर्व सक्ती अभियान चलाया जा रहा इसके तहत एक वोर स्वास्थ्य सुविधावों को बेहतर बनाने के प्रयास चल रहे है और साथ ही साथ दूसरी वोर स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी ग्रामों में चौपाल आयोजित कर आमजनों से स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी साझा कर रहे है और उन्हें स्वास्थ्य केंद्रों में मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं के लाभ लेने हेतु प्रेरित कर रहे हैं, स्वास्थ्य और कुपोषण के क्षेत्र में नवीन जिला सक्ती के कार्यों की सराहना यूनिसेफ ने किया है और यूनिसेफ के प्रतिनिधि धरातल स्तर पर उक्त अभियानों का अवलोकन सक्ती जिले में कर रहे है। यूनिसेफ के साथ मिलकर स्वास्थ्य सुविधाओ को और बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है।