कृषि विभाग की टीम ने सक्ती के ग्राम कनेटी में संचालित फर्म मेसर्स सुभाष कृषि केंद्र एवम तेज कृषि केंद्र में दी दबिश
सक्ती 20 अगस्त 2023/ सक्ती विकासखण्ड के ग्राम कनेटी में संचालित फर्म मेसर्स सुभाष कृषि केंद्र एवं तेज कृषि केंद्र के विक्रय फर्म पर कृषि विभाग की अनुभाग स्तरीय टीम ने विगत दिवस दबिश दी। जांच के दौरान मेसर्स सुभाष कृषि केंद्र कनेटी के फर्म के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सम्बन्धित के फर्म पर कुल 5 कृषि उत्पाद के स्त्रोत प्रमाण पत्र, उनके वैध अनुज्ञप्ति में इंद्राज न होने, विक्रय स्थल पर कालंतित दवा का भंडारण नियत स्थल पर न होने व कार्यालय उप संचालक कृषि से प्रसारित आदेश के तहत जिसमे एक कृषि उत्पाद का नमूना परिणाम अमानक हो जाने के कारण उक्त उत्पाद समान बैच के दवा का भंडारण होने के कारण आगामी आदेश पर्यन्त तक विक्रय प्रतिबन्ध कर जांच के दौरान पाई गई अनियमितता के आधार पर स्पष्टीकरण जारी किया गया। इसी प्रकार जांच के अगले क्रम में कनेटी में ही संचालित मेसर्स तेज कृषि केंद्र के विक्रय स्थल एवं भण्डारण स्थल का निरीक्षण किया गया। जहां पर कुल 4 कृषि उत्पादों का स्त्रोत प्रमाण पत्र वैध अनुज्ञप्ति में इंद्राज न पाए जाने एवं कुल 2 प्रतिबंधित कीटनाशक औषधि का भंडारण पाया गया व जांच के दौरान पाई गई अनियमितता के आधार पर सम्बन्धित को स्पष्टीकरण जारी किया गया। उक्त कार्यवाही के दौरान कृषि विभाग से श्री कृतराज अनुविभागीय कृषि अधिकारी, श्री जे.के.साहू विकासखण्ड स्तरीय निरीक्षक, श्रीमती अंजू गवेल ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवम कृषि विभाग की अन्य टीम उपस्थित थी।