बाराद्वार क्षेत्र में डोलोमाइट के दोहन पर जांच कार्यवाही में विलंभता के कारण , जांच अधिकारी पर उठ रहे कई सवाल
अकलसरा और खम्हरिया में बेसकीमती डोलोमाइट का अवैध उत्खनन लगातार जारी
सक्ती – (बाराद्वार) जैजैपुर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत अकलसरा और खम्महरिया का यह पुरा मामला है जहां पर डोलोमाइट का अवैध उत्खनन लगातार सुर्खियों बटोर रहा है जिले की महत्वपूर्ण एवं बेशकीमती खनिज संपदा डोलोमाइट के अवैध उत्खनन पर शिकायत होने के महीना भर बीत जाने के बाद अब मीडिया के माध्यम से जिला कलेक्टर को शिकायत की जानकारी प्राप्त हुआ। जिला कलेक्टर विकाश तोपनो ने शिकायत पर संज्ञान लेते हुए संबंधित मामले में तहसीलदार और एसडीएम को जांच करने आदेशित किया गया है मगर आदेश पालन में संबंधित जांच दल द्वारा सुस्त रवैया अपनाया जा रहा है जिसकारण डोलोमाइट का अवैध गोरखधंधा जोरो पर है जांच में विलंभता के चलते अधिकारी की कार्यशैली पर कई सवाल घेरे में है। जांच दल के सुस्त कार्यशैली का फायदा उठाते हुए खम्महरिया एवं अकलसरा के डोलोमाइट खदान पर अवैध उत्खनन काफी जोर शोर से चल रहा है। जिससे शासन प्रशासन को लगातार रोजाना न जाने कितने लाख, करो़ो की राजस्व में क्षति हो रही है वही अवैध उत्खनन करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। कहीं पुराने अवैध उत्खनन क्षेत्र को पाटने का कार्य जोरों पर चल रहा तो कहीं कुछ खदान संचालक अपनी अवैध दुकानदारी को निरंतर चलाते रहने तथा अब तक नियमों विरुद्ध किए गए अवैध उत्खनन पर कार्यवाही होने की डर से मीडिया के स्थानीय प्रतिनिधियों को विज्ञापन देने की शर्त पर खबर पर विराम लगाने की कोशिश एवं बातें कहते हुए प्रलोभन का खेल भी खेल रहे हैं जो इन दिनों पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।
,,खदान संचालकों को अब सताने लगा है पेनल्टी का डर,,
जिस तरह से जैजैपुर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत खम्महरिया, अकलसरा क्षेत्र में डोलोमाइट नियमों के विरुद्ध उत्खनन किया गया है एवं किया जा रहा है उसकी अगर वास्तविक जांच करवाई किया जाए तो एक एक खदान संचालक को भारी भरकम पेनाल्टी पटाना पड़ सकता है जिसका डर इन दिनों खदान संचालकों को सताने लगा है। अब इतनी बड़ी पेनाल्टी को बचाने के लिए खनिज माफिया हर स्तर पर जांच कार्यवाही को रोकने में ऐड़ी चोटी करते नजर आ रहे हैं अब संबंधित जांच अधिकारी इस गंभीर मामले पर कब जांच कार्यवाही शुरू करते हैं यह तो समय के गर्भ में छिपा है।