सक्ती-

जे एल एन कालेज के छात्र छात्राएं भारी संख्या में पहुंचे कलेक्टर कार्यालय मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन

नवीन महिला कालेज अन्य जगह प्रारंभ करने हेतु छात्रों ने दिया ज्ञापन



छात्रों के समर्थन मे सक्ती शिक्षण समिति के उपाध्यक्ष राजा धर्मेन्द्र सिंह पहुंचे कलेक्टर कार्यालय




सक्ती – राजा धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि जे एल एन कालेज सक्ती को शासन से शत् प्रतिशत अनुदान प्राप्त है। सन् 1964 से प्रारंभ हुआ यह महाविद्यालय सक्ती शिक्षण समिति द्वारा 1968 से संचालित है। यह महाविद्यालय तीन पालियो मे लगता है जहां 900 छात्र एवं छात्राएं अध्ययनरत है, इस कांलेज में लगभग 2000 परीक्षार्थी प्रतिवर्ष स्वाध्यायी परीक्षार्थी के रुप में सम्मिलित होते है। विगत कुछ दिनो से समाचार पत्रों के माध्यम से खबरे आ रही थी कि कलेक्टर महोदया को ज्ञापन दिया गया है कि प्रस्तावित नवीन कन्या महाविद्यालय को सुबह पाली में जे.एल.एन.डिग्री कालेज सक्ती मे संचालित किया जाय। इस संबंध मे हम यह कहना चाहेगे कि सुबह पाली मे महाविद्यालय में विज्ञान संकाय की कक्षाए, दूसरी पाली मे स्नातकोत्तर एवं तीसरी पाली मे कला एवं वाणिज्य की कक्षाएं लगती है, यह महाविद्यालय जिले का सबसे पुराना महाविद्यालय है तथा आस-पास के ग्रामीण अंचल के विद्यार्थी यहां उच्च शिक्षा प्राप्त करते है। चूकि महाविद्यालय तीन पालियों में संचालित है एवं स्थान का अभाव ऐसी परिस्थितियो मे नवीन कन्या महाविद्यालय किसी भी पाली में संचालित नही हो सकता। हमारा यह सुझाव है कि प्रस्तावित शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सक्ती में संचालित किया जाय, यह स्थान कन्या महाविद्यालय के लिए उपयुक्त स्थान होगा एवं छात्राओं की सुरक्षा एवं निजता की दृष्टि मे उपयुक्त होगा। अतः जिले के सबसे पुराने महाविद्यालय जो कि विगत 55 वर्षों से सक्ती के आस-पास मे शिक्षा के क्षेत्र मे निरंतर अपना योगदान दे रहा है, छात्रहित को ध्यान मे रखते हुए यहां प्रस्तावित कन्या महाविद्यालय संचालित न किया जाय साथ ही महाविद्यालय के सभी कक्षाओं के छात्र छात्राएं भी भारी संख्या में उपस्थित रहे साथ ही छात्रों के पालक भी आस पास गांवों से पहुंचे थे तथा जनपद सदस्यगण सरपंचगण एन एस यू आई एवं युवा कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी भारी संख्या मे उपस्थित रहे सभी ने एक स्वर मे जे एल एन महाविद्यालय के पक्ष मे कहा कि जे एल एन कालेज को पूर्ववत् संचालित होने दिया जाय। शासकीय महिला कालेज अन्य स्थान पर खोलने की बात कही सुबह पाली मे अध्ययनरत पुरुष छात्रों ने कहा कि अगर महिला कालेज खुल जायेगा तो हम कहा पढ़ेगे हमारे पढ़ाई का क्या होगा वही महिला छात्रों ने कहा कि हमे जे एल एन कालेज मे ही पढ़ना है अगर महिला कालेज खुलता है तो वह अन्य जगह पर खुले हमारे कालेज मे नही I पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष युवा कांग्रेस जिला महासचिव रवि गवेल ने बताया कि सभी छात्र छात्राएं चाहते है कि जे एल एन कालेज भी संचालित भो और महिला कालेज भी खुले परन्तु दोनों सक्ती मे ही अलग अलग जगह पर संचालित हो जिस से पुरुष एंव महिला छात्रों दोनों को शिक्षा प्राप्त करने का समान अवसर मिल सके कार्यक्रम मे जनपद सदस्य गायत्री सिदार सावित्री नेताम भूवनेश्वरी कंवर सरपंच बंसत गोड़ भूपेंद्र सिंह देव पूर्व जनपद सदस्य सफिक अहमद पूर्व सरपंच रमला बाई सिदार पुष्पेन्द्र चन्द्रा नागेश्वर प्रसाद एन एस यू आई अध्यक्ष सक्ती भावेश गवेल जिला उपाध्यक्ष श्याम महंत उमेश पटेल झझकेतन सिदार पंकज यादव नागेश मेहरा सूरज सोनी सहित कालेज स्टाफ प्राचार्य डा शालू पाहवा प्रो अजीत जान अमित शर्मा रवि देवांगन गंगाराम बघेल जीतू नंदलाल शिवयादव सहित समस्त स्टाफगण उपस्थित रहे!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button