राष्ट्रीय खेल दिवस पर सामुदायिक भवन सक्ती में सांसद खेल महोत्सव का हुआ आयोजन

खेल अनुशासन, परिश्रम, आत्मविश्वास और टीम भावना की देते है सीख -सांसद कमलेश जांगड़े

सक्ती // छत्तीसगढ़ शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायपुर के निर्देशानुसार राष्ट्रीय खेल दिवस (29 अगस्त) के अवसर पर सामुदायिक भवन सक्ती में सांसद खेल महोत्सव सहित विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आज सर्वप्रथम हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद और मां सरस्वती के छायाचित्र पर सांसद लोकसभा क्षेत्र जांजगीर – चांपा कमलेश जांगड़े द्वारा पुष्प अर्पित की गई। इस अवसर पर सांसद कमलेश जांगड़े ने सभी को फीट इंडिया शपथ भी दिलाई और सभी ने स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर सांसद लोकसभा क्षेत्र जांजगीर चांपा कमलेश जांगड़े ने अपने संबोधन में कहा कि “खेल केवल प्रतिस्पर्धा का माध्यम नहीं, बल्कि यह अनुशासन, परिश्रम, आत्मविश्वास और टीम भावना की सिख देते हैं। हमारे जिले के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी प्रतिभा का जो जौहर दिखाया है, वह पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।” उन्होंने कहा कि जीवन में हर व्यक्ति को एक स्पष्ट लक्ष्य बनाकर आगे बढ़ना चाहिए। सभी मिलकर एक दिशा में प्रयास करें तो श्रेष्ठ परिणाम जरूर मिलते हैं। उन्होंने बताया कि युवाओं को खेलों को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाना चाहिए। साथ ही कार्यक्रम में सांसद श्रीमती जांगड़े और जिला पंचायत सीईओ सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों द्वारा खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को विभिन्न खेलो में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री वासु जैन ने कहा कि खेल बच्चों, युवाओं, बुजुर्गों एवं सभी वर्ग के लोगों के बौद्धिक, शारीरिक और सामाजिक विकास में अहम भूमिका निभाते हैं। साथ ही उपस्थित युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल में भाग लेकर वे न केवल अपनी प्रतिभा को पहचानें, बल्कि देश का नाम भी रोशन करें। और उन्होंने आगे कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि हर युवा जीवन में कुछ हासिल करे और सामाजिक, शारीरिक और बौद्धिक तीनों क्षेत्रों में संतुलित विकास करे।इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों कर्मचारियों के बीच रस्साकसी प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें जनप्रतिनिधियों की टीम ने जीत हासिल की। इसके साथ ही युवाओं के मध्य भी रस्साकसी प्रतियोगिता आयोजित की गई। साथ ही उनके द्वारा विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका सक्ती अध्यक्ष श्याम सुन्दर अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य आयुष शर्मा, अभिषेक शर्मा, जिला पंचायत सीईओ वाशु जैन, एसडीएम सक्ती अरुण कुमार सोम, खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी हरि पटेल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पूजा अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण अधिकारी–कर्मचारी, विद्यालय के शिक्षक, छात्र-छात्राएँ, जिला खेल संघ संस्थाओं के खिलाड़ी एवं पदाधिकारी, विभिन्न जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और जिलेवासी शामिल हुए उल्लेखनीय है कि इस आयोजन का उद्देश्य खेल और फिटनेस गतिविधियों में जनभागीदारी को बढ़ावा देना और लोगों को खेलो के प्रति जागरूक करना है। जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर 29 से 31 अगस्त 2025 तक विविध कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे है। खेल एवं युवा कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार कल 30 अगस्त 2025 को खेल से संबंधित विषय पर विचार-विमर्श, फिटनेस टॉक एवं स्थानीय स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन नंदेली भाठा मैदान या खेलो इंडिया लघु प्रशिक्षण केंद्र, रगजा में होगा। इसी क्रम में 31 अगस्त 2025 को सनडेज ऑन साइकल कार्यक्रम के अंतर्गत साइकिल रैली का आयोजन बाजार चौक सक्ती से सेजेस सक्ती तक किया जाएगा।
