कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक
सड़कों पर मवेशियों के पाए जाने पर निजी पशुपालकों पर करें जुर्माना – कलेक्टर
कलेक्टर ने चुनाव संबंधी कार्यों की ली जानकारी तथा सभी अधिकारियों को अपने कर्तव्यों का गंभीरता से पालन करने के दिए निर्देश
सक्ती 17 अगस्त 2023 / कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने जिले के सड़कों पर मवेशियों के पाए जाने पर निजी पशुपालकों पर जुर्माना की करवाई करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने इस कार्य के लिए सभी सीईओ, सीएमओ और तहसीलदार को विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने चुनाव संबंधी कार्यों तथा स्वीप गतिविधियों की जानकारी लेते हुवे सभी अधिकारियों को अपने कर्तव्यों का गंभीरता से पालन करने के निर्देश दिए।साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने जिले में उर्वरक के वितरण व उपलब्धता की जानकारी लेते हुए अब तक कहां-कहां कितने खाद पहुंचे हैं की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिले में अब तक आवारा पशुओं में किए गए रेडियम बेल्ट और टैगिंग के कार्यों की जानकारी लेते हुए यह कार्य निरंतर जारी रखने कहा। उन्होंने पीपीईएस के एंट्री की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली तथा कुछ विभाग जो पीपीईएस की एंट्री पूर्ण नहीं कर पा रहे हैं उनसे जानकारी ली तथा जल्द पीपीईएस एंट्री पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने सभी आरओ , एआरओ तथा संबंधित अधिकारियों को चुनाव के दौरान बरती जाने वाली विभिन्न सावधानियों की जानकारी विस्तार से दी तथा सभी को मिलकर जिले में शांतिपूर्वक चुनाव कराए जाने कहा। कलेक्टर ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए स्वीप अंतर्गत मतदाता जागरूकता संबंधी समस्त कार्य, मतदान केंद्रों की संपूर्ण व्यवस्था, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान के लिए कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था, निर्वाचन के वैधानिक दायित्व का निर्वहन, नामनिर्देशन, मतदान सामग्री प्रभारी, मतदान सामग्री वितरण, मतदान सामग्री वापसी, मतदाता सूची की चिन्हित प्रति तैयार करना, पोस्टल बैलेट पेपर एवं सर्विस वोटर्स हेतु ईटीपीबी तथा निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र का संपूर्ण व्यवस्था, रूट चार्ट, जोन सेक्टर का निर्धारण एवं मानचित्र निर्माण, अभ्यर्थियों को सूची उपलब्ध कराना, मतदान दल एवं मतगणना दल का गठन सहित चुनाव संबंधी अन्य महत्वपूर्ण कार्यों की जानकारी देते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को पूरी गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही बैठक में जिले के विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरण, जनदर्शन तथा जनशिकायत के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कलेक्टर ने बैठक में गोधन न्याय योजना, रीपा के कार्य, स्कूल जतन योजना, पीएम आवास, बेरोजगारी भत्ता, डीएमएफ, हमर लैब, ब्लड स्टोरेज यूनिट, एनआरसी भवन निर्माण कार्य, राजस्व प्रकरणों का निराकरण, आयुष्मान कार्ड, अमृत सरोवर योजना, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, हाउसिंग बोर्ड ,लोक निर्माण विभाग के कार्य सहित अन्य निर्माण कार्य तथा विभिन्न विभाग अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने सिंचाई विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य विभिन्न विभाग अंतर्गत चल रहे विभागीय कार्यों तथा अन्य विभिन्न महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र कुमार लकड़ा सहित सर्व एसडीएम तथा सभी विभागीय अधिकारी, सेक्टर अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।