सक्ती-

कोरबा सांसद ज्योत्स्ना चरणदास महंत का ग्राम पंचायत पलाडी़ कलां में सरपंच एवं ग्राम वासियों द्वारा भव्यता से स्वागत किया गया

IMG 20231025 WA0010 Console Corptech

सक्ती – जिले के सक्ती ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत पलाडी़ कलां में कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत जी का भेंट मुलाकात में जोर – शोर से स्वागत किया गया जिसकी अगवाई ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती उमा उमेंद बरेठ ,उप सरपंच श्रीमती सुनीता बरेठ ग्राम संगठन के अध्यक्ष श्रीमती समारीन बरेठ एवं श्रीमती अनिता बरेठ दुर्गा, सुशीला, कालेश्वरी प्रधान, ललीता चौहान, राजेश्वरी,किरण चौहान,जानकी,सिया बाई, पार्वती, तुलसी,अंजुदेवी, बिनोद बाई, परमेश्वरी, जीरा बाई, फगनी बाई,राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष उमेंद कुमार बरेठ,संजय बरेठ बोधीराम साहू ,युगल सोहित बरेठ ,मोरध्वज, दीपक,कीर्ति साहू एवं अधिक संख्या में ग्राम वासी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button