सक्ती-

जांच में धान बीज की गुणवत्ता फेल, विक्रेता पर सख्त कार्रवाई

नेगी कृषि केंद्र फरसवानी डभरा का बीज लायसेंस निलंबित



सक्ती 12 अगस्त 2023/ जिले में गुणवत्ताहीन बीज बेचने वाले विक्रेता पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। विक्रेता का बीज लायसेंस निलंबित कर दिया गया है। कलेक्टर सक्ती श्रीमती नूपुर राशि पन्ना के द्वारा पूर्व में निर्देश दिए गए है की किसी भी विक्रेता द्वारा अमानक स्तर का खाद, बीज, दवा विक्रय किया जाता है तो उस पर सख्त कार्रवाई किए जाए। जिसके तहत कृषि विभाग के निरीक्षकों द्वारा दुकानों से धान दलहन तिलहन के बीज का सैम्पल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया था। जांच में निजी विक्रेता नेगी कृषि केंद्र फरसवानी डभरा का धान बीज स्वर्णा अमानक स्तर का पाया गया। निरीक्षण डभरा के द्वारा अमानक बीज को बिक्री के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया। इस संबंध में विक्रेता को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया था। विक्रेता द्वारा दिया गया जवाब असंतोष जनक पाया गया। साथ ही विक्रेता बीज प्राप्ति का स्त्रोत बताने में असफल रहा। उप संचालक कृषि सक्ती के द्वारा नेगी कृषि केंद्र फरसवानी संचालक श्रीमती द्रौपदी चन्द्रा का बीज लायसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।उप संचालक कृषि ने बताया कि खाद बीज दवा के सैम्पल लेकर जांच करायें जा रहें हैं। किसी भी विक्रेता का सामग्री अमानक स्तर का पाये जाने पर सख्त कार्रवाई होगी।

IMG 20230812 WA0092 Console Corptech

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button