जांजगीर चाम्पा

विधायक ब्यास कश्यप की अनुशंसा से मिली गौरव पथ निर्माण की स्वीकृति

जांजगीर चांपा // जांजगीर-चांपा विधायक ब्यास कश्यप की अनुशंसा से ग्राम सरखों एवं ग्राम सिउड़ में मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ योजना अंतर्गत नाली सह सीसी रोड निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हुई है। ज्ञात हो कि क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान ग्राम सरखों  के सरपंच सहित ग्रामवासियों ने फकीर के घर से लेकर बैगा पारा तक नाली सहित सीसी रोड निर्माण कराने की मांग रखी थी। इसी प्रकार ग्राम सिउड़ के सरपंच के द्वारा भी मुख्य नहर पुल से गोसाई तालाब की ओर नाली सह सीसी रोड निर्माण कराने की मांग रखी गई थी। उक्त मांगो की स्वीकृति के लिए जांजगीर चांपा विधायक ब्यास कश्यप ने मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ योजना अंतर्गत प्रस्ताव उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा को प्रेषित किया था, जिसे स्वीकृति प्रदान की गई है। विकासखंड नवागढ़ के ग्राम सरखों में फकीर के घर से लेकर बैगा पारा तक नाली सह सीसी रोड निर्माण के लिए 24.52 लाख रुपए तथा ग्राम सीउड़ में मुख्य नहर पुल से गोसाई तालाब की ओर नाली सह सीसी रोड निर्माण के लिए 27.17 लाख रुपए की स्वीकृति प्राप्त हुई है। उपरोक्त दोनों मार्ग से बरसात के दिनों में आवागमन अत्यंत ही दुष्कर था। ग्रामवासी लंबे अरसे से मार्ग में पक्की सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे। उक्त निर्माण कार्यों की स्वीकृति मिलने से ग्रामवासियों में हर्ष है तथा उन्होंने विधायक ब्यास कश्यप के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button