सक्ती-

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर लिए खड़ी बच्ची के ऊपर नजर पड़ते ही, पी एम मोदी हुए भावुक और उसे चिट्ठी लिखने की बात कही

img 20240423 wa02173564098874817563795 Console Corptech

सक्ती- जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र सक्ती के जेठा में आयोजित जनसभा में एक बच्ची अपने हाथों में प्रधानमंत्री मोदी का चित्र लिए खड़ी रही। प्रधानमंत्री की नजर उस पर पड़ते ही उन्होंने बच्ची को बैठने को कहा। पीएम ने कहा कि बेटी मैंने तुम्हारी यहां तस्वीर देखी है, इतना बढिय़ा काम करके लाई हो, मैं तुम्हें आशीर्वाद देता हूं। प्रधानमंत्री ने बच्ची को बैठने और उसे चिट्ठी लिखने की बात कही। प्रधानमंत्री के इस शब्द से जनता ने उनका खूब अभिवादन कर तालियां बजाई। पीएम ने कहा मैं पुलिस के जवानों से कहता हूं, तस्वीर बेटी देना चाहती है तो ले लीजिए और मुझे जरूर पहुंचाइये, तुमने बढिय़ा काम किया है, उसमें तुम्हारा पता लिख देना मैं जरूर म्हें चिट्ठी लिखूंगा।प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ी भाषा में उपस्थित सभी जनों का अभिवादन करते हुए वंदन किया तथा कहा कि कोसा, कासा, कंचन की इस नगरी में आप सभी का उत्साह देखकर मुझे ऐसा लग रहा है कि आप आने वाले 07 मई को मेरे लिए एक घंटा निकालेंगे एवं मतदान केंद्र तक अपना वोट डालने जरूर जाएंगे,वहीं इस अवसर पर प्रत्याशी श्रीमती कमलेश जांगड़े ने भी उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि आपको कमलेश के कमल में बटन दबाना है तथा भाजपा को जिताना है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा आज से शुरु हो चुका है. आज दोपहर 2 बजे रायगढ़ एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का विमान लैंड हुआ. यहां से पीएम 2.10 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना होकर 2:40 बजे जांजगीर-चांपा के बाराद्वार हेलीपैड पहुंचें. यहां से पीएम मोदी सभा स्थल पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सक्ती की सभा में कहा कि 60 साल तक एक परिवार ने खुद या रिमोट से सरकार चलाई है. कांग्रेस के नेता सिर्फ तिजोरी भरते रहे. भाजपा ने राम मंदिर का निर्माण सुनिश्चित कराया है. हिंदुस्तान के देशवासी ही मोदी का सुरक्षा कवच हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button