प्रधानमंत्री आवास योजना से मोहंदीकला के श्री सुवाराम पटेल के पक्के मकान का सपना हुआ साकार
पीएम आवास योजना के लिए प्रधानमंत्री को दिल से दिया धन्यवाद
सक्ती 22 दिसम्बर 2023/ प्रधानमंत्री आवास योजना से तहसील अडभार के मोहंदीकला निवासी श्री सुवाराम पटेल के पक्के मकान का सपना साकार हुआ है। उन्होंने बताया कि पहले वे और उनका परिवार कच्चे मकान में रहते थे, बारिश व ठंड के समय में उन्हें बहुत परेशानियां होती थी। लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उन्हे मिला। जिसके तहत उन्होंने अपने कच्चे मकान को पक्का बनवाया और अब पक्के मकान में सपरिवार सकुशल रहते है। अब बारिश और ठंड में भी किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होती है। उन्होंने अपने पूरे परिवार की ओर से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को दिल से धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि कई गरीब परिवार जिनका पक्के मकान का अपना एक सपना होता है, उन सभी का सपना प्रधानमंत्री आवास योजना की मदद से साकार हो रहा है। जिसके लिए उन्होंने शासन प्रशासन को धन्यवाद दिया है।