मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के आह्वान पर मजदूर दिवस के अवसर पर पूरे प्रदेश में मनाया जाएगा बोरे बासी तिहार
कलेक्टर ने श्रमिक दिवस के अवसर पर सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों कर्मचारियों, आमलोगों सहित सभी जिलेवासियों से बोरे बासी खाकर श्रमिकों का सम्मान करने किया अपील
सक्ती 30 अप्रैल 2023/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ प्रदेश के खानपान और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए मजदूर दिवस के अवसर पर 1 मई को सभी प्रदेशवासियों से राज्य के पारंपरिक भोजन बोरे बासी खाकर मेहनतकश श्रमिको का सम्मान करने का आह्वान किया है। इसी क्रम में जिले की कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने 1 मई को श्रमिक दिवस के अवसर पर जिले के सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों कर्मचारियों, किसानों, मनरेगा मजदूरों, युवाओं, महिलाओं, ग्रामीणों सहित समस्त जिलेवासियों से बोरे बासी खाने की अपील की हैउल्लेखनीय है कि बोरे बासी छत्तीसगढ़ की पुरानी खान पान की शैली है। जिसे पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा विगत वर्ष 1 मई 2022 से छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय बोरे बासी खाकर अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस मनाने की शुरुआत की गई है। जिसे बोरे बासी तिहार के रूप में मनाया जा रहा है।