सक्ती-

विधानसभा निर्वाचन 2023- कलेक्टर और एसपी की उपस्थिति में मतगणना के संबंध में विभिन्न राजिनैतिक दलों के अभ्यर्थियों व गणना अभिकर्ताओं की बैठक आयोजित

3 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना की प्रक्रिया

निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न होगी मतगणना प्रक्रिया-कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी

नवगठित जिला सक्ती में पहली बार होगी मतगणना की प्रक्रिया, मतगणना केन्द्र और स्ट्रांग रूम में सुरक्षा संबंधी सभी व्यवस्थाएं है सुनिश्चित- पुलिस अधीक्षक

मतगणना स्थल पर मोबाईल एवं अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण ले जाना रहेगा प्रतिबंधित

जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र के अभ्यर्थी व गणना अभिकर्ताओं को मतगणना प्रक्रिया के संबंध में दी गई जानकारी


सक्ती 29 नवम्बर 2023। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नूपुर राशि पन्ना और पुलिस अधीक्षक श्री एम आर आहिरे की उपस्थिति में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र के अभ्यर्थी एवं उनके गणना अभिकर्ताओं की मतगणना प्रक्रिया के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित राजनैतिक दलों के अभ्यर्थी व अभिकर्ताओं को 3 दिसम्बर को होने वाले मतगणना प्रक्रिया सहित अन्य आवश्यक प्रक्रियाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिले में निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से मतगणना प्रक्रिया कराये जाने के लिए सभी तैयारियां सुनिश्चित की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन की मतगणना कृषि उपज मंडी परिसर नंदेलीभांठा में बनाये जा रहे विधानसभावार कक्ष में की जाएगी। उन्होंने कहा कि 3 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू होगी। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री एम आर आहिरे ने कहा कि नवगठित जिला सक्ती में पहली बार मतगणना की प्रक्रिया होगी। जिसके लिए मतगणना केन्द्र और स्ट्रांग रूम सहित अन्य आवश्यक स्थलों पर सुरक्षा बल पुरी सक्रियता से तैनात हैं।बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा के मतगणना के लिए अलग-अलग 14 टेबल इव्हीएम कांउटिंग, 2 टेबल डाक मतपत्र कांउटिंग तथा 1 टेबल ईटीपीबीएस स्कैनिंग के लिए लगाए जायेंगें। इस तरह प्रत्येक विधानसभा के लिए 17 टेबल लगाएं जाएंगे। अभ्यर्थी एवं निर्वाचन अभिकर्ता की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम खोला जाएगा। कलेक्टर ने बताया कि सभी विधानसभा निर्वाचन मतगणना कार्य संपन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेक्षक भी नियुक्त किये गये है। उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर मोबाईल एवं अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। कलेक्टर ने मतगणना दिवस के दिन स्ट्रांग रूम खोले जाने के समय व जिला कोषालय में उपस्थित रहने वाले राजनैतिक अभिकर्ताओं की जानकारी जल्द उपलब्ध कराये जाने कहा। जिससे आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा सके। कलेक्टर ने सभी रिटर्निंग अधिकारियों को विधानसभा स्तर पर भी सभी संबंधित राजनैतिक दलों की बैठक लेकर आवश्यक जानकारीयां दिये जाने के निर्देश दिये हैं। इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित सभी राजनैतिक दल के अभ्यर्थियों व गणना अभिकर्ताओं को स्ट्रांग रूम व मतगणना केन्द्र के लिए किये गये सुरक्षा व्यवस्था व अन्य प्रक्रियाओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पूरे स्ट्रॉन्ग रूम परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। पूरे परिसर में सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स की कंपनी भी तैनात है, जो लगातार सुरक्षा कार्य में लगी है। उन्होंने कहा कि नये जिले सक्ती में मतदान सहित अन्य सभी निर्वाचन संबंधी कार्य सुव्यवस्थित ढंग से हुए हैं और बेहतर समन्वय के साथ मतगणना संबंधी सभी प्रक्रियाओं को शांतिपूर्ण ढंग से कराये जाने की सभी तैयारियां की जा रही है।बैठक में बताया गया कि मतगणना के दिन सुबह 8 बजे से गोपनीयता बनाये रखने की शपथ के साथ प्रेक्षक एवं रिटर्निंग अधिकारी के निर्देश पर मतगणना प्रारंभ की जाएगी। अभ्यर्थी एवं अभिकर्ताओं को मतगणना प्रक्रियाओं एवं उन्हें सुव्यवस्थित मतगणना कार्य हेतु किए जाने वाले व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। बैठक में अभ्यथियों या उनके गणना अभिकर्ताओं को मतगणना के दिन निर्धारित समय से पहले पहुंचने कहा गया है। मतगणना के दौरान मतगणना स्थल पर मोबाइल, प्लास्टिक एवं पॉलिथिन पैकेट में ाद्य सामग्री एवं नशे से संबंधित कोई भी समान आदि पूर्णतः वर्जित होगा। इसके साथ ही बैठक में मतगणना दिवस से संबंधित पार्किंग व्यवस्था, बैठक व्यवस्था व विधानसभावार अन्य सभी आवश्यक जानकारियां विस्तार से दी गई। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बालेश्वर राम, अपर कलेक्टर श्री बीरेन्द्र कुमार लकड़ा, रिटर्निंग ऑफिसर विधानसभा सक्ती श्री पंकज डाहिरे, विधानसभा चन्द्रपुर सुश्री दिव्या अग्रवाल, विधानसभा जैजैपुर श्री अरूण कुमार सोम, डाकमत पत्र नोडल श्री रूपेन्द्र पटेल सहित विभिन्न राजनैतिक दलों के अभ्यर्थी व गणना अभिकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button