प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर महात्मा गांधी की 154 वीं जयंती पर विशेष सफाई अभियान किया गया
सक्ती – भारत सरकार के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर महात्मा गांधी की 154वीं जयन्ती पर पुरे भारत देश में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के विशेष सफाई अभियान के तहत वार्ड क्रमांक 11एवम 16 में संयुक्त रूप से सफाई किया गया जिसमे प्रमुख रूप से भवसागर महिला समूह,नई उड़ान,नई दिशा,दुर्गा शक्ति,खूबसूरत समूह,धन लक्ष्मी समूह इन सभी संगठन के महिला पदाधिकारी एवम महिला सदस्य जिसमे श्रीमती देवति देवांगन श्रीमती शीला श्रीवास्तव रजनी देवांगन प्रमिला कर्ष मीना श्रीवास बबली विश्वकर्मा गायत्री विश्वकर्मा सरिता देवांगन शांति देवांगन लक्ष्मी देवांगन दयावती जायसवाल पुष्पा देवांगन गीतेश्वरी देवांगन श्याम मैत्री ज्ञान बाई सिदार मंटोरी बरेट रामप्यारी देवांगन पालिका के सफाई कर्मचारी गौरी चौहान सुनीता सहित अन्नू सुमित कुमार कुलदीप का सहयोग रहा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में वार्ड के गणमान्य नागरिक अनिल शर्मा कोमल सोनी मुन्ना कोडके दशरथ बरेठ कोमल बरेठ आकाश शर्मा सभी का श्रमदान कर सफाई अभियान को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा नगरपालिका सक्ती के नेताप्रतिपक्ष पार्षद धनंजय नामदेव के नेतृत्व में सुबह 10 से 11 बजे तक सफाई अभियान चलाया गया। सफाई अभियान के तहत झुलकदम रोड की झाडु लगाकर सफाई की गई। रोड किनारे लगे हुये घास-फूस , चरोटा को भी हटाया गया। इस अवसर पर वार्ड पार्षद ने सफाई का संदेश देते हुये कहा कि आज पुरे देश में 1 घंटे की सफाई अभियान जारी है देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के संदेश को घर-घर तक पहुंचाया है। पुरे देश में सफाई मित्रों के माध्यम से कचरा कलेक्शन कर कचरे से खाद बनाने का का कार्य जारी है। आज नरेन्द्र मोदी के प्रयासों की पुरे देश में प्रशंसा हो रही है उन्होने लोगों को अपने आस-पास स्वच्छ रखने का संदेश दिया है जिसे भारत के लोग पालन कर रहें है उन्होने नागरिकों से भी अपील करते हुये कहा कि अपने आस-पास साफ रखने का जिम्मा प्रत्येक नागरिक का है। पार्षद धनंजय नामदेव ने भी सफाई अभियान का हिस्सा बनते हुये लोगों से अपील की है कि नगरपालिका के सफाई मित्रों को कचरा देकर सहयोग प्रदान करे।