सक्ती-

14 लीटर कच्ची महुआ शराब  के साथ दो आरोपी गिरफतार  थाना चन्द्रपुर पुलिस की कार्यवाही

सक्ती // पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश यादव (रा.पु.से.), एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) चंद्रपुर-डभरा श्रीमती अंजली गुप्ता (रा.पु.से.) के द्वारा क्षेत्र में हो रहे, अवैध जुआ, सट्टा, शराब और नशीले मादक पदार्थों पर रोकथाम के लिए दिये गए कड़े निर्देश के परिपालन में थाना प्रभारी चन्द्रपुर के द्वारा थाना क्षेत्र में मुखबिर तैनात किया गया था। घटना दिनांक 14.05.2025 को जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम परसापाली पुल के पास रोड किनारे एवं ग्राम मड़वा तालाब के किनारे मेड़ पर अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब  रखकर बिक्री करने हेतु ग्राहक का इंतजार कर रहा है सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर  बताये स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही हेतु घेराबंदी कर पकड़कर आरोपी मनमोहन सोने पिता चीनी लाल सोने  उम्र 34 वर्ष एवं राकेश रात्रे पिता जयराम रात्रे उम्र 26 वर्ष दोनों साकिन  मेढ़ापाली थाना डभरा के कब्जे से 06 लीटर एवं 08 लीटर, कुल 14 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त किया गया। दोनों आरोपी के  विरूद्ध अपराध क्रमांक 41/2025, 42/2025 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर दिनांक 14.05.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी चन्द्रपुर  निरीक्षक गगन बाजपेई,  प्र. आर. उमाशंकर सिदार, रामनारायण राठौर, आर. महेन्द्र राठौर, मधु सिदार, राधेश्याम बरेठ एवं थाना स्टाप का विशेष योगदान रहा।

img 20250514 wa03102870119008339649435 Console Corptech

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button