किसानो को खाद का वितरण कराना होगा पीओएस मशीन से, व्यापारी को रखना होगा एक-एक बोरी का हिसाब
निरीक्षण के दौरान हिसाब नहीं मिलने पर होगी कार्रवाई
सक्ती 4 सितंबर 2023/ किसानो को खाद का वितरण पीओएस मशीन के माध्यम से किया जाना जरूरी है। इसके लिए व्यापारियों को मशीन उपलब्ध करा दिया गया है। किसानों को दिये जाने वाले खाद का किसानों का अंगूठा लगाकर मशीन में प्रविष्ट करना जरूरी है उपसंचालक कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार शासन द्वारा यह सुविधा खाद की अफरातफरी रोकने तथा वास्तविक वितरण के आधार पर उत्पाद कम्पनी को अनुदान दिया जाना है। जिले मे कृषि विभाग के निरीक्षकों के द्वारा इसकी नियमित जांच की जा रही है। शासन के संज्ञान में यह बात आई है कि कुछ कम्पनियां विक्रेता को जल्दी बेचने पर सहुलियतें देने का प्रलोभन दे रही है। ऐसे में कृषकों के बिना खाद लिए पी ओ एस में वितरण दिखाये जाने की आशंका है। इसलिए वास्तविक वितरण तथा पी ओ एस के स्टाक में मिलान होना जरूरी है।कृषि विभाग के निरीक्षकों द्वारा सहकारी क्षेत्र एवं निजी विक्रेताओं के परिसर का जांच किया जा रहा है। उप संचालक कृषि सक्ती ने बताया कि किसी भी विक्रेता के पी ओ एस के स्टाक एवं वास्तविक स्टाक में मिलान नहीं होने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।