130B फोर लेन सड़क को नगर पंचायत भटगांव,नगर पंचायत सरसीवा से बायपास निकालने की मांग सांसद कमलेश जांगड़े ने केन्द्रीय मंत्री नितिन जयराम गडकरी से की

सक्ती // भारतमाला परियोजना अन्तर्गत रायपुर से सारंगढ़ 186 किमी. तक वर्तमान रोड़ का फोर लेन में उन्नयन प्रस्तावित है, लोकसभा-जांजगीर चांपा के अन्तर्गत आने वाले नगर पंचायत भटगांव और नगर पंचायत सरसीवा जो काफी घनी आबादी वाले नगर पंचायत है।इन घनी आबादी वाले नगर पंचायतों से राष्ट्रीय राजमार्ग 130B फोर लेन सड़क निर्माण इनके बीच से होने पर काफी मकान और अत्यधिक संख्या में व्यापारिक प्रतिष्ठान प्रभावित हो रहे है। उक्त नगर पंचायतों के बीच से फोर लेन बनाया जाएगा जो काफी लोगों के आवास टुटने से उनके बेघर होने और व्यापारियों की आजीविका पर संकट उत्पन्न होने की संभावना है। इस गंभीर विषय पर जांजगीर-चांपा लोकसभा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने केन्द्रीय मंत्री नितिन जयराम गडकरी से विशेष आग्रह किया है कि, राष्ट्रीय राजमार्ग 130B फोर लेन सड़क निर्माण को नगर पंचायत भटगांव और नगर पंचायत सरसीवा से बायपास निकालकर स्थानीय निवासियों और व्यापारियों की समस्या का समुचित समाधान करें। इस अवसर पर जांजगीर-चांपा लोकसभा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े साथ ही पुर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल मौजूद रहे।
