सक्ती-

कलेक्टर ने अधिकारियों को तत्परता से आवेदनों का निराकरण करने के दिए निर्देश

*कलेक्टर ने बैंक के अधिकारी को फोन कर क्रांति बाई बरेठ के समस्याओं का निराकरण करने के दिए निर्देश*

*आज जनदर्शन में कुल 40 आवेदन हुए प्राप्त*




सक्ती – 10 मई 2023/ कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने आज सभा कक्ष में जनदर्शन के माध्यम से जिले के विभिन्न दूरस्थ क्षेत्रों से आए ग्रामीणों और आम नागरिकों की समस्याएं सुनी। कलेक्टर द्वारा जनदर्शन में आने वाले लोगों की सभी छोटी-बड़ी समस्याओं को पूरी गंभीरता से सुनते हुए यथासंभव जल्द से जल्द निराकरण करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में आज जनदर्शन में विकासखंड सक्ती के ग्राम भूरसीडीह निवासी श्रीमती सावित्री यादव ने अपने विकलांग बेटी आरूसी यादव को पढ़ाई के लिए निशुल्क स्कूल में प्रवेश दिलाने के सम्बन्ध में आज जनदर्शन में आवेदन लेकर पहुंचे हुए थे, जिस पर कलेक्टर ने आवदेन को संज्ञान में लेते हुए संबंधित अधिकारी को नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वही सक्ती विकासखंड अन्तर्गत आने वाले ग्राम नन्दौर खुर्द निवासी क्रांति बाई बरेठ पति स्व.फूलचंद बरेठ ने बंधन बैंक द्वारा बीमा राशि ना देने के संबंध में पहुंचे हुए थे। उन्होंने बताया कि अपने पति की मृत्यु 06 सितंबर 2022 को हो चुका है और मेरे द्वारा बंधन बैंक में सक्ती से लोन राशि लिया गया था। जिसको वहां चुकता कर दिया गया है और मेरे नाम से बंधन बैंक के माध्यम से 50हजार रुपए लोन राशि का बीमा हुआ था। जो मुझे अभी प्राप्त है नहीं हुआ है मैं 10-12 बार बैंक जा चुकी हूं। परंतु मुझे अभी पैसा नहीं है बोलकर कर घुमा रहे है। और मैं घर में अकेली कमाने वाली हूं। मेरे दो छोटे बच्चे हैं । मेरे लोन राशि पर बैंक वाले ध्यान नहीं दे रहे हैं बैंक में शिकायत भी किया हूं फिर भी कुछ नही मिला जिस कारण आज मैं जनदर्शन में कलेक्टर से उक्त बीमा राशि को प्रधान करवाने के संबंध में निवेदन किया हूं। जिस पर कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने तत्काल बैंक में फोन के माध्यम से बैंक को निर्देश दिए की बीमा की राशि जल्द से जल्द सम्बन्धित को देने के लिए सक्त निर्देश दिए। इसके अलावा आज जनदर्शन में विकासखंड जैजैपुर के ग्राम हरदी के पो. सिरली के मोहित राम ने प्रधानमंत्री आवास योजना में घोटाला के संबंध में आवेदन लेकर पहुंचे। इसी प्रकार आज जनदर्शन में कुल 40 आवेदन प्राप्त हुए। इसके साथ ही सक्ती विकासखंड के ग्राम पंचायत टेमर निवासी नवरतन लाल जयसवाल ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सक्ती द्वारा उनके गृह निर्माण कार्य पर लगी रोक को हटाने के संबंध में पहुंचे, तहसील अड़भार के अंतर्गत आने वाले ग्राम सोनादूला निवासी प्यारीलाल चंद्रा पिता जीवन चंद्रा ने न्यायालय के आदेश का पालन कराने के संबंध पहुंचे, तहसील बाराद्वार के ग्राम आमादहरा सकरेली निवासी कन्हैया लाल कंवर एवं भुनेश्वर कंवर पिता लक्ष्मण सिंह कंवर ने माननीय न्यायालय तहसील बाराद्वार द्वार मकान निर्माण करने में लगी रोक (स्टे)को हटाने एवं मकान बनाने की अनुमति प्रदान करने के संबंध में आज जनदर्शन में पहुंचे हुए थे, तहसील अड़भार के ग्राम अड़भार निवासी शकुंतला पति स्वर्गीय मोहित राम ने भूमिस्वामी हक की जमीन पर जबरन विद्यालय निर्माण कर देने के संबंध में जांच करने के लिए आवेदन दिए, जैजैपुर विकासखंड के ग्राम चोर भट्टी निवासी राधाबाई चंद्रा पिता भोगसिंह चंद्रा ने हल्का पटवारी एवं आर आई द्वारा सीमांकन एवं नक्शा बटाकन नहीं करने के संबंध में शिकायत के संबंध में, ग्राम नरियरा निवासी संतोष कुमार साहू ने आगजनी में हुए छति का मुआवाजा सहायता राशि के संबंध में, तहसील बाराद्वार के ग्राम किरारी निवासी सरस्वती बाई राठौर पति गजाधर राठौर ने वृद्धा पेंशन कार्ड बनवाने हेतु आवेदन पत्र एवं विधवा पेंशन कार्ड बनवाने के संबंध में पहुंचे, वही समस्त ग्रामवासी बेरकेल खुर्द ग्राम पंचायत पिसौद ने ग्राम पंचायत पिसौद में चावल वितरण के जांच में गलत पाए गए सेल्समैन (उपसरपंच)के विरुद्ध कारवाही करने के संबंध में आज जनदर्शन में पहुंचे हुए थे। इस प्रकार आज कुल 40 आवेदन प्राप्त हुए। जिस पर कलेक्टर ने संबंधित विभाग को प्राप्त आवेदनों पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि शासन के मंशारूप आम जनों की समस्याओं को को प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन प्रत्येक बुधवार को आयोजित किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button