सक्ती-

कांग्रेस के नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी होंगे नरेश गेवाडीन या रीना गेवाडीन ,, हर जगह चर्चा जोरों पर

img 20250109 wa0203437935164954822829 Console Corptech

सक्ती ।। नगर पालिका शक्ति के अध्यक्ष पद की सीट सामान्य होते ही हर पार्टी में तथा शहर में अध्यक्ष पद की चर्चा चारों तरफ होने लगी है इसी कड़ी में सर्वाधिक चर्चा विधायक प्रतिनिधि डॉ चरण दास महन्त एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री नरेश गेवाडीन एवं पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती रीना गेवाडीन की चर्चा जोरों पर है आपको बता दें की श्री नरेश गेवाडीन पूर्व में नगर पालिका अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष रह चुके हैं तथा वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष के नगर पालिका में प्रतिनिधि हैं श्री नरेश गेवाडीन लगभग नगर पालिका की राजनीति में 25 वर्ष से सक्रिय हैं वह जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष एवं प्रदेश कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के महामंत्री हैं वहीं श्रीमती रीना गेवाडीन पूर्व में नगर पालिका उपाध्यक्ष एवं वर्तमान में नगर पालिका में सभापति हैं वे महिला कांग्रेस एवं सामाजिक गतिविधियों में काफी सक्रिय रहती हैं वे वर्तमान में कई सामाजिक पदों पर सुशोभित हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button