सक्ती-

श्री सिद्ध हनुमान मंदिर की १२८ वीं महाआरती में पंडित रविंद द्विवेदी सपरिवार हुए शामिल

img 20251029 wa00868792444337991418603 Console Corptech

महाआरती सनातन संस्कृति संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में महत्वपूर्ण पहल… अधिवक्ता चितरंजय

img 20251029 wa00851060105916565664 Console Corptech




सक्ती // नगर के प्रसिद्ध श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार की १२८ वीं महाआरती में पंडित रविन्द्र द्विवेदी ने सपरिवार श्री सिद्ध हनुमान परिवार के साथ इक्यावन दीपों की महाआरती हनुमान लला को अर्पित किया। इन पलों में पुजारी ओम प्रकाश वैष्णव ने पूजन_ आरती कराया तो वहीं नारायण प्रसाद मौर्य ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया तथा अमित तंबोली ने कार्यक्रम में फोटोग्राफी किया।पंडित रविन्द्र द्विवेदी ने श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार के द्वारा महाआरती में आमंत्रित करने के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हनुमान लला साक्षात् हमारे बीच विराजमान हैं तथा उनके स्मरण मात्र से हमें संकटों से मुक्ति मिलती है। कामना है कि हनुमत कृपा हम सब पर बरसती रहे। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती कुमुदिनी रविन्द्र द्विवेदी ने बताया कि हम सब हनुमत सेवा के साथ ही माता_पिता की स्वेज जरूर करें तभी प्रभु का आशीर्वाद निरंतर मिलेगा और हम सुखी और समृद्धशाली बनेंगे।उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने अतिथि परिचय कराते हुए कहा कि महाआरती सनातन संस्कृति संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है जिसमें अतिथि द्वय की उपस्थिति से हनुमान परिवार को अत्यंत खुशी है। सुबह का श्रृंगार चितरंजय पटेल तथा शाम का श्रृंगार हनुमान परिवार  ने कराया एवं दीप प्रज्वलन श्रीमती कुमुदिनी रविन्द्र द्विवेदी जिला शिक्षा अधिकारी शक्ति के साथ श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार की नारी शक्तियों ने किया । हनुमान जी को भोग प्रसाद श्रीमती कुमुदिनी रविन्द्र द्विवेदी परिवार के साथ ही यातायात थाना प्रभारी, पप्पू खर्रा, अमित तंबोली ने चढ़ाया व हनुमान जी का सिंदूर अभिषेक राम गोपाल देवांगन,सावित्री यादव, पीयूष अग्रवाल तथा सुंदर काण्ड पाठ गीतेश पांडे, अमन डालमिया, आदित्य अग्रवाल एकांश बरेठ, सूर्य प्रताप सिंह, प्रांजल राजपूत, सतीश अग्रवाल, सविता सुरेश राठौर की ओर से कराया गया। आज अतिथि द्वय ने गौ सेवा समिति पहुंच नवजात बछिया का नामकरण करते हुए उसे गोपी नाम दिया पश्चात मौलिश्वर महादेव की पूजन_आरती किया तो वहीं टिंकू देवांगन के द्वारा बनाए गए हनुमान लला की पेंटिंग का अनावरण किया।विदित हो कि श्री सिद्ध हनुमान परिवार की ओर से महाआरती का लाइव प्रसारण हमारे हनुमान यू ट्यूब चेनल पर किया जा रहा है, जिसका दर्शन लाभ चेनल को सबस्क्राइब कर आप प्राप्त कर सकते हैं।

img 20251029 wa00885946820288646612811 Console Corptech

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button