सक्ती-
सक्ती जिले के जिला संगठन प्रभारी ,सहप्रभारी,एवं विधानसभा प्रभारी हुए नियुक्त

सक्ती // भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने प्रदेश के प्रत्येक जिले में संगठन स्तर पर जिला संगठन प्रभारी, सहप्रभारी ,तथा विधानसभा स्तर पर प्रभारियों की नियुक्ति की है सक्ती जिला संगठन प्रभारी एवं जिले के तीनों विधानसभासक्ती,जैजैपुर,चंद्रपुर के प्रभारी की नियुक्ति की गई है सक्ती जिले में जिला संगठन प्रभारी का दायित्व मनोज शर्मा को दिया गया है इसी तरह सक्ती विधानसभा के प्रभारी राजेंद्र सिंह राजपूत होंगे जैजैपुर विधानसभा प्रभारी का दायित्व प्रदीप नामदेव को दिया गया एवं चंद्रपुर विधानसभा के प्रभारी का दायित्व लोकेश कांवडीया को दिया गया है इस नियुक्ति से भाजपा सक्ती जिले के साथ तीनों विधानसभा में संगठन मजबूत होगा इस नियुक्ति पर जिला मीडिया प्रभारी धनंजय नामदेव ने सभी नवनियुक्त प्रभारियों को बधाई दी है।




