खबर का असर अवैध शराब पर लोहराकोट में आबकारी और बाराद्वार पुलिस की संयुक्त छापेमारी रेड कार्यवाही

लोहराकोट गांव में अवैध शराब, गांजा,अवैध नशीली पदार्थों पर अंकुश लगाने एस पी प्रफुल कुमार ठाकुर ने लिया संज्ञान

सक्ती // खबर का असर आखिकार दैनिक अखबार और चैनलों में चले खबर साथ ही लोहराकोट गांव की स्थानीय मांग का असर दिखा।अवैध महुआ शराब और अवैध नशीली गतिविधियों पर अंकुश लगाने जिले के एस पी प्रफुल कुमार ठाकुर ने संज्ञान ले ही लिया और लोहराकोट गांव में आबकारी की टीम, बाराद्वार पुलिस, महिला समूह, सरपंच , कोटवार एवं ग्रामीण ने गांव 12 नवंबर शाम में सघन भ्रमण निरीक्षण किया। इस दौरान लोगों को समझाईस दी गई है कि किसी भी प्रकार का अवैध नशीली पदार्थों का बिक्री, और अवैध शराब बनाना सख्त मना है। हालांकि चेकिंग अभियान दौरान अवैध शराब नहीं पाया गया लेकिन प्रशासन की ओर से सख्त मनाही की गई है।उल्लेखनीय है कि सक्ती जिले के भोथिया तहसील अंतर्गत लोहराकोट ग्राम पंचायत में अवैध महुआ शराब , गांजा जोरो पर है जिसको लेकर बीते मंगलवार 11 नवंबर को गांव की महिला सरपंच श्रीमती सरस्वती गणेश श्रीवास महिला समूह,पंच एवं सैकड़ों महिलाएं और पुरुष बीते मंगलवार को सक्ती पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे।ये महिलाएं ग्राम लोहराकोट की सरपंच श्रीमती सरस्वती गणेश श्रीवास के नेतृत्व में पूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर एस पी प्रफुल कुमार ठाकुर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा था। जिस पर तुरंत संज्ञान लेकर लोहराकोट गांव जो भोथिया तहसील और बाराद्वार थाना अंतर्गत आता है।12 नवंबर शाम को आबकारी विभाग और बाराद्वार थाना पुलिस की संयुक्त रेड कार्रवाई की गई।
“”वर्जन “”
एस पी के निर्देश पर आबकारी विभाग और बाराद्वार पुलिस की संयुक्त रेड कार्रवाई की गई लोहराकोट गांव में इस दौरान एक भी प्रकरण नहीं मिला। गांव में सघन निरीक्षण किया गया और बैठक कर लोगों को समझाईस दी गई है कि किसी भी तरह का अवैध शराब,गांजा नहीं बेचना है और न ही अवैध कच्ची महुआ शराब बनाना है।
नरेन्द्र यादव थाना बाराद्वार प्रभारी जिला सक्ती छत्तीसगढ़।




