सक्ती-

विशेष अभियान के तहत अवैध शराब कोचियो के विरूध्द थाना बाराद्वार की ताबड़तोड़ कार्यवाही

15 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ 01 आरोपी एवं 01 आरोपिया को गिरफतार कर जेल भेजा गया

नाम आरोपी -. विष्णु लाल बरेठ पिता राम स्वरूप बरेठ उम्र 56 साल निवासी डेरागढ़ थाना बाराद्वार  जिला सक्ती(छग)

img 20250507 wa02385307583115399860098 Console Corptech


नाम आरोपीया -सरोजनी कुर्रे पति छोटे लाल कुर्रे उम्र 36 साल निवासी रायपूरा भाठापारा थाना बाराद्वार  जिला  सकती(छ0ग0)

सक्ती // (बाराद्वार ) पुलिस अधीक्षक सक्ती सुश्री अंकिता शर्मा  द्वारा क्षेत्र मे अवैध जुआ, गांजा व शराब बिक्री एवं परिवहन करने वाले अपराधियों पर अकुंश लगाने हेतु  कार्यवाही करने की निर्देश पर  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , श्री हरीश यादव जी, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री मनीष कुंवर सक्ती के मार्गदशन पर थाना प्रभारी निरीक्षक लखन पटेल थाना बाराद्वार द्वारा दिनांक 06.05.25 को मुखबीर की सुचना पर ग्राम डेरागढ़ एवं रायपुरा भाठापारा में अलग -अलग टीम बनाकर रेड कार्यवाही कर आरोपी विष्णु लाल बरेठ पिता राम स्वरूप बरेठ उम्र 56 साल निवासी डेरागढ़ थाना बाराद्वार जिला सक्ती(छग) एवं सरोजनी कुर्रे पति छोटे लाल कुर्रे उम्र 36 साल निवासी रायपूरा भाठापारा थाना बाराद्वार जिला  सकती (छ0ग0) कब्जे से कुल 15 लीटर कच्ची महुआ शराब भरी हुई कीमती 1500/- रूपये को जप्त किया गया जिसे आबकारी एक्ट के प्रावधानो के तहत विधिवत् कार्यवाही कर आबकारी एक्ट अधिनियम का सबुत पाये जाने से आरोेपीयान को गिरफ्तार कर रिमांड पर मान.न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक लखन लाल पटेल, प्रआर. मनीष राजपूत ,आर. योगेश राठौर, आर. दिलसाय सोनवानी ,रामकुमार यादव, आर. जितेन्द्र सिदार ,महिला आर.सरिता हरवंश का योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button