सक्ती-

विधायक प्रतिनिधि जिला खनिज शाखा सक्ती बनाए गए नीलम चन्द्रा

सक्ती//विधायक बालेश्वर साहू ने अपने निर्वाचन क्षेत्र जैजैपुर, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 37 में नीलम चन्द्रा को जिला खनिज शाखा सक्ती के लिए प्रतिनिधि नियुक्त किया है। नीलम चन्द्रा को मिली इस जिम्मेदारी से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह व हर्ष का माहौल है। इस जिम्मेदारी के मिलने के बाद नीलम चन्द्रा ने कहा कि वह विधायक जी तथा संगठन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप अपनी जिम्मेदारी का ईमानदारी से निर्वहन करेंगे। जिला में युवाओं को संगठन से जोड़ने के लिए सक्रिय रूप से काम करेंगे।इस अवसर पर बधाई देने वाले में नंदकुमार चन्द्रा, राजकुमार चन्द्रा, ताम्रध्वज चन्द्रा, नंदा नायक चन्द्रा, दीपक साहू, सन्नी यादव, चंदन धीवर, पींटू चौहान, नीरा सिदार, केवरा कुर्रे, रीना तिवारी, गौतम चन्द्रा, बोधसाय चन्द्रा, उमाशंकर चन्द्रा सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बधाई व शुभकामनाएं दी।

img 20251126 wa05242429322819538462409 Console Corptech

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button