सक्ती-

ग्राम पंचायत जाजंग के समाधान शिविर में आमजन को मिला त्वरित समाधान

सक्ती, 26 मई 2025// छत्तीसगढ़ शासन की अभिनव पहल ‘सुशासन तिहार’ प्रदेश में पारदर्शी, संवेदनशील एवं जवाबदेह प्रशासन की दिशा में एक सशक्त प्रयास सिद्ध हो रहा है। इसके अंतर्गत आयोजित समाधान शिविरों के माध्यम से आम नागरिकों की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जा रहा है। इसी क्रम में जनपद पंचायत सक्ती अंतर्गत ग्राम पंचायत जाजंग मे समाधान शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में अपनी समस्या लेकर पहुंचे निवासी श्री शिव कुमार गबेल को मनरेगा जॉब कार्ड प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि उन्हें शिविर स्थल में तत्काल मनरेगा जॉब कार्ड बनाकर वितरित किया गया। मौके पर ही मनरेगा जॉब कार्ड पाकर गद्गद् श्री शिव कुमार गबेल ने कहा कि उम्मीद से जल्दी उन्हें जॉब कार्ड मिल गया। उन्होंने बताया कि जॉब कार्ड के अभाव में शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा था। अब जॉब कार्ड बन जाने से ये सभी समस्याएं खत्म हो जाएगा। श्री शिव कुमार गबेल ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का आभार जताते हुए कहा कि जनकल्याण को समर्पित सुशासन तिहार न सिर्फ योजनाओं को ज़मीनी स्तर तक पहुंचा रहा है, बल्कि आमजन में विश्वास और संतोष की भावना भी जगा रहा है।

img 20250526 wa0154555445135196834024 Console Corptech

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button