भगवान ने इस संसार को जन्म दिया है पर रचयिता शिक्षक ही है – गगन जयपुरिया
शिक्षक दिवस के अवसर पर छ: सौ से अधिक शिक्षक-शिक्षिकाएं हुई सम्मानित
सक्ती- भारत रत्न व पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस (शिक्षक दिवस) के मौके पर एक दिन बाद 6/9/2023 को जैजैपुर के सद्भावना भवन में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह के आयोजक जि.पं. सभापति और भाजपा नेता गगन जयपुरिया थे I गगन जयपुरिया ने आये हुए सभी सेवा निवृत्त एवं शासकीय व अशासकीय विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं को शाल और पेन देकर सम्मानित किया। सबसे पहले माँ सरस्वती, भारत माता और डॉ. राधाकृष्णन के चित्र पर दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया I उसके बाद आयोजक द्वारा मंचस्थ सभी अतिथियों का पुष्पमाला से स्वागत किया गया I बाद में सभी अतिथियों ने अपना – अपना उद्बोधन दिया I उद्बोधन के पश्चात हाल में उपस्थित समस्त शिक्षकों का सम्मान किया गया I कार्यक्रम का संचालन गगन जयपुरिया ने ही किया I उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान ने इस संसार को जन्म दिया है, पर इसकी रचना शिक्षक ने ही की है I शिक्षक कभी भी रिटायर नहीं होते वो समाज को दिशा देने के लिये सदैव तत्पर रहते है I शिक्षक ही समाज की आधारशिला हैं। यदि शिक्षक को समाज से अलग कर दिया जाये तो मानव समाज पुनः आदिम युग में लौट जायेगा I आप अपने कर्तव्य के समानांतर विभिन्न शासकीय दायित्व का भी प्रसन्नता पूर्वक निर्वहन कर रहे है I निश्चित रूप से आपका समाज के प्रति समर्पण का भाव अनुकरणीय है I सम्मान समारोह में छ: सौ से अधिक शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल हुईं । सम्मानित हुए शिक्षको ने कहा कि ये पहला ऐसा आयोजन है जिसमे उपस्थित सभी शिक्षकों को साल और पेन देकर सम्मानित किया गया नहीं तो हम केवल दर्शक दीर्घा हुआ करते थे I आये हुए सभी गुरुजनों ने इतने अच्छे आयोजन के लिए गगन जयपुरिया का आभार व्यक्त किया I समारोह में शिक्षिका और लोक गायिका लक्ष्मी करियारे और सूरज श्रीवास ने अपनी प्रस्तुति से समां बांधा I कार्यक्रम में अतिथि के रूप में आर. के. सोनवानी, मकुलाल जायसवाल, गीताराम तिवारी, मनोहर लाल आदित्य, रोहित सोनवानी, राजकुमार शर्मा,कैलाश दुबे, श्यामलाल सितारे, गेंदराम आदित्य, सविता त्रिवेदी, बृजभूषण बनाफर, मनोज तिवारी, बसंत चतुर्वेदी, हरी जायसवाल, धन्यकुमार पाण्डेय मौजूद रहे कार्यक्रम को सफल बनाने में, सोनू जायसवाल, आशीष तिवारी, विशाल सराफ, पुष्पेन्द्र अजगल्ले, आलेख दुबे , दुर्गेश चंद्रा, शेखर चंद्रा, दिनेश निषाद, सौरभ अग्रवाल, आदि का योगदान रहा I