सक्ति नगर को सौंदर्यीकरण, सड़क चौड़ीकरण और आंगनबाड़ी भवनों के लिए मिलेगी विकास की नई दिशा

केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू से मिले नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल, 5 बड़े कामों के लिए रखी 2 करोड़ 76 लाख की मांग
सक्ती:- जांजगीर जिले की सांसद कमलेश जांगड़े के निवास पर बिलासपुर सांसद केंद्रीय राज्य मंत्री, आवास एवं शहरी विकाश श्री तोखन साहू के आगमन के दौरान नगर पालिका परिषद सक्ती के अध्यक्ष श्री श्याम सुंदर अग्रवाल ने जांजगीर लोकसभा की सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े के साथ नगर विकास के लिए कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखे।अध्यक्ष अग्रवाल ने कहा कि सक्ती नगर को आधुनिक स्वरूप देने के लिए निम्नलिखित 5 बड़े कार्यों के लिए धनराशि उपलब्ध करवाने की मांग की:
✅ प्रमुख मांगें:
1️⃣ वार्ड क्रमांक 05 के पूरेन्हा तालाब का सौंदर्यीकरण कार्य – ₹50 लाख
2️⃣ आदिवासी समाज हेतु रानी दुर्गावती मूर्ति स्थापना एवं चौक निर्माण कार्य – ₹25 लाख
3️⃣ वार्ड क्रमांक 06 के नए तालाब का सौंदर्यीकरण कार्य – ₹35 लाख
4️⃣ विभिन्न वार्डों में आंगनबाड़ी भवन निर्माण (08 नग) – ₹96 लाख
5️⃣ दर्री तालाब (महामाया मंदिर) परिसर में बाउंड्रीवाल निर्माण एवं सड़क चौड़ीकरण कार्य – ₹70 लाख
अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने केंद्रीय मंत्री श्री तोखन साहू से इन परियोजनाओं के लिए कुल ₹2 करोड़ 76 लाख की राशि शीघ्र स्वीकृत करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि ये कार्य नगर के सौंदर्यीकरण, जनसुविधा और सांस्कृतिक महत्व को बढ़ाने के लिए बेहद जरूरी हैं,जिस पर जल्द जल्द आगे की कार्यवाही करने का आश्वासन मंत्री जी ने दिया।
*नपा.अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल* :
“हमारा लक्ष्य है कि सक्ती नगर को सुविधाओं और सौंदर्य के मामले में एक आदर्श नगर बनाया जाए। इन कार्यों से न केवल बुनियादी ढांचे में सुधार होगा बल्कि नगर की पहचान भी बढ़ेगी।”