शासकीय अनुसूचित जाति कन्या क्रीड़ा परिसर चिस्दा में वर्ष 2024-25 के लिए प्रवेश परीक्षा फार्म का वितरण 20 जून से होगा प्रारंभ
सक्ती, 14 जून 2024// शासकीय अनुसूचित जाति कन्या क्रीड़ा परिसर चिस्दा (हसौद) जिला सक्ती में वर्ष 2024-25 के लिए प्रवेश परीक्षा फार्म का वितरण 20 जून से प्रारंभ होगा l आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग रायपुर छत्तीसगढ़ के द्वारा जिला सक्ती में संचालित 100 सीटर अनुसूचित जाति कन्या क्रीड़ा परिसर में रिक्त 52 सीटों के विरुद्ध प्रवेश प्रक्रिया होगी। प्रवेश फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 30 जून 2024 तक है। प्रवेश परीक्षा 27 जून से 28 जून 2024 को कन्या क्रीड़ा परिसर चिस्दा में सुबह 9:00 बजे से शारीरिक दक्षता का मूल्यांकन कर प्रवीणता के आधार पर खिलाड़ी छात्रों का चयन किया जाएगा। जिसमें बैटरी टेस्ट का मूल्यांकन के आधार पर परीक्षा होगी जो निम्नानुसार है- गति परीक्षा, उछाल परीक्षा, शटल रन (गतिशील 800 मीटर) इस्फुर्ति परीक्षण, गतिशील परीक्षण, शरीर के ऊपरी भाग को मोड़ने, पुश-अप, लेग रेजिंग, सीट-अप, सहन शक्ति दौड़ आदि की परीक्षा ली जाएगी।चयन परीक्षा माध्यमिक स्तर की छात्राओं के लिए अधिकतम 14 वर्ष आयु सीमा 31 दिसंबर 2024 की स्थिति में एवं उच्चतर माध्यमिक स्तर के छात्राओं के लिए अधिकतम आयु सीमा 18 वर्ष की आयु होना अनिवार्य है। चयनित छात्राओं को शासन की ओर से खेल परिसर में नि:शुल्क आवास, भोजन, छात्रवृत्ति, खेल पोशाक प्रदान की जाएगी। सुबह 5:30 से 8:30 बजे तक एवं शाम 4:30 बजे से 6:00 बजे तक खेल प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य होगा। खेल विधा खो-खो, हेण्ड बॉल, व्हालीबॉल, सॉफ्ट बॉल तथा एथलेटिक्स होगी। प्रवेश फॉर्म खेल छात्रावास में अधीक्षिका श्रीमती तुलसी नामदेव मोबाइल नंबर 9691 898171 से सुबह 11:00 बजे से 3:00 तक प्राप्त किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए उक्त मोबाइल नंबर में संपर्क किया जा सकता है।