राजा धर्मेंद्र सिंह ने पर्यवेक्षक से कि विधायक टिकट की मांग
क्षेत्र की जनता पहुंची रेस्ट हाउस, किया धर्मेंद्र सिंह का समर्थन
सक्ती- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी से नियुक्त लोकसभा पर्यवेक्षक व हिमाचल प्रदेश के विधायक सुरेश कुमार का सक्ती रेस्ट हाउस में आगमन हुआ जहाँ भारी नारेबाजी के साथ गर्मजोशी से महल समर्थकों ने पर्वेक्षक का स्वागत किया सक्ती राजमहल से राजा धर्मेंद्र सिंह ने ठोकी ताल विधानसभा सक्ती से मांगा कांग्रेस विधायक का टिकट पंडित देवेन्द्रनाथ अग्निहोत्री ने किया महल का समर्थन भारी दल बल के साथ पहुंचे रेस्ट हाऊस महिला युवा बुजुर्ग सभी ने कहा सक्ती विधानसभा मे नया चेहरा ही कांग्रेस पार्टी को जीत दिला सकती है महिलाओं ने कहा कि हम जब चाहे तब मिलकर अपनी समस्या बता सके हमे ऐसा विधायक चाहिए राजमहल मे हम अपनी समस्याओं को अवगत कराते है और हमारे समस्या का समाधान भी हो जाता है इसलिए क्षेत्रीय व्यक्ति को ही विधायक होंना जरूरी है गांव गांव से आये हुए सभी लोगो ने बताया कि हम सभी का एकतरफा समर्थन राजा धर्मेंद्र सिंह को है कार्यक्रम मे पुष्पेन्द्र चन्द्रा, बंसत सिदार सरपंच समुंदराम सिदार रोहित दोहरे उमेश पटेल पुर्णेश गवेल पुष्पेन्द्र चन्द्रा चन्दराम बरेठ मोना सिदार सरपंच रति सिदार सीताराम सिदार संजीव कुमार रवि कुमार सनत कुमार भूपेन्द्र कुमार बोधसाय चन्द्रा बबलू श्रीवास लोचन सिदार शशी सिंह सिदार छतराम गोड़ शेखर राठौर दिनेश कुमार नारायण छेदीलाल मनहरण लाल जगदीश गवेल रतिराम सिदार राम सिंह नेताम दिलेश्वर पटेल योगेश साहू रामायणदास ब्रिजेश कुमार विक्रम सिंह अमरलाल उराव गंगाराम बघेल संतोष पटेल शशीभूषण बरेठ नारायण उपाध्यय मदन सिदार संतोष कृष्ण कुमार नवदुर्गा सीताराम कृष्णा सिदार नागेश दिनकर संतोष कंवर चंदन कवंर धनसिंह निखिल केंवट सहित भारी संख्या मे अग्निहोत्री समर्थक एंव महल समर्थक उपस्थित रहे।