सक्ती-

कर्तब्य में लापरवाही एवं अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित होने, आरक्षक को एसपी अंकिता शर्मा ने किया सेवा से पृथक

सक्ती //  आरक्षक क्रमांक 46 विजय सिह सिदार वर्तमान में रक्षित केन्द्र जिला सक्ती में पदस्थ है आरक्षक दिनांक 07.02.2007 को जिला कबीरधाम मे भर्ती हुआ था। कबीरधाम से जिला जांजगीर में स्थानांतरित होकर कार्यरत् था। पृथक जिला सक्ती बनने पर आरक्षक को बल वितरण के तहत सक्ती जिला आवंटित किया गया था। आरक्षक की कुल सेवा अवधि 18 वर्ष की है लेकिन सेवा अवधि में आरक्षक लगातार कर्तब्य से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने का आदि है जिसके कारण इसको पूर्व मे लगभग 20 बार दण्डित किया गया है। किंतु आरक्षक के आचरण में कोई सुधार परिलक्षित नही हो रहा था। आरक्षक पुनः 28.03.2023 से 10.06.2024 तक कुल 441 दिवस बिना किसी सूचना के अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहा जिसके संबंध मे विभागीय जांच की गई तथा जांच रिपोर्ट मे अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहकर कर्तब्य के प्रति घोर लापरवाही एवं अनुशासनहीनता प्रदर्शित करना पाये जाने पर एसपी सक्ती अंकिता शर्मा ने आरक्षक 46 विजय सिंह सिदार को सेवा से पृथक किया। जिले में पदस्थ ऐसे अन्य कर्मचारियों के भी सेवा अभिलेख का परीक्षण किया जा रहा है ताकि उनके विरुद्ध भी इसी प्रकार से कड़ी कार्यवाही किया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button