कलेक्टर के निर्देश पर आश्रम और छात्रावासों में प्रवेश के लिए चौपाल आयोजित कर चलाया जा रहा संपर्क अभियान

सक्ती 15 जून 2023/ कलेक्टर नुपूर राशि पन्ना के निर्देशानुसार आदिवासी विकास विभाग जिला सक्ती द्वारा विकासखण्ड सक्ती अंतर्गत संचालित आश्रम व छात्रावासों के अधीक्षक द्वारा शैक्षणिक सत्र 2023-24 में स्वीकृत सीट में प्रवेश के लिए अधीक्षकों द्वारा चौपाल संपर्क कार्यक्रम के माध्यम से प्रवेश कार्यक्रम चलाया जा रहा है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्री संजय कुमार सिंह, मंडल निरिक्षक सक्ती श्री मयंक कुमार चन्द्रा के मार्गदर्शन में विकासखण्ड सक्ती के ग्रामों मे चौपाल कार्यक्रम चलाया जा रहा है। चौपाल कार्यक्रम में विकासखण्ड सक्ती में संचालित आश्रम और छात्रावासों में प्रवेश के लिए पुरे विकासखण्ड के अधीक्षकों की सामूहिक टीम बनाकर जनसंपर्क किया जा रहा है । सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार अनुसूचित जाति बालक छात्रावास सक्ती, बाराद्वार अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास सक्ती, बाराद्वार, लवसरा जर्वे, अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास सक्ती, खैरा, अनुसूचित जनजाति कन्या छात्रावास सक्ती, अनुसूचित जनजाति बालक आश्रम केरीबंधा, आमापाली, मसनीयाखुर्द, अमलडीहा के कुल 660 सीटों के विरूध्द प्रवेश हेतु प्रवेश समिति का गठन किया है। जिनसे संपर्क कर प्रवेश संबंधी जानकारी और फार्म लिया जा सकता है। प्रवेश समिति में मयंक कुमार चन्द्रा (मंडल निरिक्षक ) 7869804809, उमेश्वर राठौर 8435485453, सुनील जगत 9340492502, कुशल देवांगन 8878493200 से संपर्क किया जा सकता है। आश्रम व छात्रावासों में प्रवेश निशुल्क है और वहाँ निशुल्क आवास तथा भोजन की सहायता दी जाती है। इसमें निर्धारित सीट अनुसार पात्र बच्चे प्रवेश ले सकते है। आवेदन पत्र में सलग्न प्रमाण पत्र को स्थानीय सरपंच और पार्षद से प्रमाणित कर प्रवेश पा सकते है। अधिक जानकारी हेतु प्रवेश समिति से संपर्क किया जा सकता है।