आज की बिजली बचत कल की आपूर्ति –नंदलाल भारद्वाज

जांजगीर चांपा (विशेष प्रावधान) छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के सफलतम 25 वर्ष पूरा होने पर रजत जयंती वर्ष में छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड द्वारा ग्राम पंचायत लछनपुर में उपभोक्ताओं को समय पर बिजली बिल भुगतान, बिजली की बचत करने वाले तथा ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूक उपभोक्ताओं और सोलर पैनल अपनाने वाले एकल व्यक्ति कनेक्शन धारी, गैर घरेलू उपभोक्ता, कृषक जीवन ज्योति उपभोक्ताओं को प्रोत्साहित करने सम्मान समारोह आयोजित किया गया।सभी उपभोक्ताओं को प्रशस्ति पत्र और फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में जनपद उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह राजपूत , विशिष्ट केदार कुंभकार, शुभम सिंह, सोमेश सिंह, राजकुमार यादव, सहायक अभियंता नंदलाल भारद्वाज, कनिष्ठ यंत्री सुनील यादव, तकनीशियन भुवन झलारिया, हेमलाल जटवार और तकनीशियन वितरण पुनीराम कर्ष अतिथियों द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया।सहायक अभियंता नंदलाल भारद्वाज ने कहा कि सभी उपभोक्ताओं को बिजली की बचत करने आगे आना होगा ताकि आपका एक छोटा सा प्रयास से हमें बिजली अव्यवस्थाओं का सामना करना न पड़े। बिजली का कम खपत के लिए सौर ऊर्जा पैनल का उपयोग करें। वहीं मुख्य अतिथि शिशुपाल सिंह राजपूत ने कहा कि आप सभी सम्मानित उपभोक्ताओं को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।कार्यक्रम को कनिष्ठ अभियंता सुनील यादव ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन भुवन झलारिया ने किया और आभार विद्युत कर्मी पुनीराम कर्ष ने किया।




