जांजगीर चाम्पा

अवैध रेत उत्खनन, परिवहन व भंडारण पर कार्रवाई: 01 चैन माउण्टेन व  02 ट्रैक्टर जब्त

जांजगीर-चांपा // कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देशन में खनिज टास्क फोर्स द्वारा अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भण्डारण करने वाले वाहनो, स्थानो का औचक निरीक्षण कर कार्रवाई की गई।तहसील बम्हनीडीह अंतर्गत ग्राम बिर्रा में अवैध परिवहन में संलिप्त पाए जाने पर 2 ट्रैक्टर को जब्त कर थाना के सुपुर्द किया गया। साथ ही तहसील जांजगीर के केवा-नवापारा में अवैध रेत खनन करने वाली 01 चैन माउण्टेन जब्त की गई। खनिजो के अवैध उत्खनन, परिवहन,भण्डारण करने वालो के विरूद्ध खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 21 से 23 (ख) के तहत कार्यवाही की गई है।

img 20251231 wa03951048859062086537418 Console Corptech

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button