बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल स्मृति समारोह का गरिमामय आयोजन होगा 17 एवं 18 सितम्बर को

विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत होंगे मुख्य अतिथि
जांजगीर-चांपा 15 सितम्बर 2023/ संविधान निर्मात्री सभा के पूर्ण कालिक सदस्य एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल 67 वीं पुण्य स्मृति में 17 एंव 18 सितम्बर को स्मृति समारोह का आयोजन शहीद स्मारक परिसर (कचहरी चौक) जांजगीर में किया जाएगा। इस समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत होगें तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्व एवं आपदा प्रबंधन पुर्नावास, पंजीयन, स्टाम्प एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल करेंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष श्री नारायण चंदेल, जांजगीर-चांपा सांसद श्री गुहाराम अजगल्ले, अकलतरा विधायक श्री सौरभ सिंह, पामगढ़ विधायक श्रीमती इंदु बंजारे, जैजैपुर विधायक श्री केशव चंद्रा, छ.ग. राज्य गौ सेवा आयोग अध्यक्ष राजेश्री महंत डॉ. रामसुन्दर दास महंत, छ.ग. राज्य शाकम्भरी बोर्ड अध्यक्ष श्री रामकुमार पटेल, अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती यनिता यशवंत चंद्रा, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जांजगीर-नैला श्री भगवानदास गढ़ेवाल, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद चांपा श्री जय थवाईत, सदस्य भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल श्रीमती मंजू सिंह, सदस्य रोजगार गारंटी परिषद् श्रीमती शेषराज हरवंश, सदस्य माटीकला बोर्ड सुश्री पुनिता प्रजापति, सदस्य बाल संरक्षण आयोग श्रीमती पुष्पा पाटले, सदस्य अनुसूचित जाति आयोग श्री रमेश पैगवार, सदस्य अनुसूचित जाति आयोग श्री श्रीराम पप्पू बघेल, सदस्य खाद्य आयोग श्रीमती ज्योति किशन कश्यप, उपाध्यक्ष लौह शिल्प विकास बोर्ड श्री विष्णु विश्वकर्मा, सदस्य जीव जन्तु कल्याण बोर्ड श्री नारायण खण्डेलिया, सदस्य उर्दु अकादमी श्री गुलाबुद्दीन खान, सदस्य श्रम कल्याण बोर्ड श्री हरप्रसाद साहू, उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह होंगे।
*कार्यक्रम विवरण -*
बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल स्मृति समारोह का शुभारंभ 17 सितम्बर को होगा। आरान्ह 2 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य एवं गीत, सायं 5 बजे शुभारंभ, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार शहीद परिवार को सम्मान एवं प्रतिभा सम्मान, सायं 6 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम (स्थानीय कलाकारो द्वारा) एवं रात्रि 8 बजे दीपक चंद्राकर, अर्जुन्दा द्वारा छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 18 सितम्बर को प्रातः 10 बजे बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल की प्रतिमा स्थल पर श्रद्धांजलि, प्रातः 10.15 में मुख्य मंच पर देशभक्ति आर्केस्ट्रा, प्रातः 11.30 कृषि संगोष्ठी/किसान सम्मेलन, अपरान्ह 2.30 बजे विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सायं 4 बजे विधिक संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।