स्कूलों में विभागीय योजनाओं का क्रियान्वयन प्राथमिकता से करावें — बीईओ

जांजगीर-चांपा//(चांपा ) — स्कूल शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी के वीडियो कांफ्रेंसिंग की बैठक में मिले निर्देश के परिपालन में बम्हनीडीह बीईओ रत्ना थवाईत ने गुरुवार को विकासखण्ड के शैक्षिक समन्वयकों की बैठक ली । बैठक में उन्होंने शिक्षा में चल रहे अनेक योजनाओं की समीक्षा करते हुए प्राथमिकता के साथ क्रियान्वयन कराने के निर्देश दिए ।उन्होनें बैठक में शैक्षिक समन्वयकों को अकादमिक स्तर पर ज्यादा फोकस करने के निर्देश दिए ।उन्होंने अपार आईडी निर्माण की प्रगति , युडाइस अपडेशन , बालवाड़ी प्रगति , शाला निर्माण , शौचालय निर्माण की प्रगति , वीरगाथा 5.0 के क्रियांवयन , उल्लास की प्रगति , पीएम पोषण निर्माण योजना की गुणवत्ता की समीक्षा की और जो भी कार्य अपूर्ण है या प्रगति पर है उन्हें शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए । उन्होंने बैठक में कहा कि सभी स्कूलों में कमजोर बच्चों के लिए मेंटर नियुक्त करावें ।उन्होंने इस साल पांचवी एवं आठवीं परीक्षा की होने वाली केंद्रीयकृत परीक्षा में सभी प्राइवेट स्कूलों को शामिल कराना है । दिसम्बर में होने वाले परख परीक्षा की भी तैयारी कराने के निर्देश दिये । बीआरसी हीरेन्द्र बेहार ने कहा कि युडाइस अपडेशन में बम्हनीडीह ब्लॉक प्रथम है जो आपके प्रयासों का परिणाम है ऐसे ही जो भी अनेक योजनाएं संचालित है उनका भी शत प्रतिशत क्रियांवयन कराने का प्रयास करें ताकि बम्हनीडीह का जिले में हमेशा स्थान बना रहे । जिन स्कूलो का कार्य अपूर्ण है उसे शीघ्र पूरा करावे । बैठक में परमेश्र्वर राठौर ने अनेक बिंदुओं पर चर्चा करते हुए पोर्टल में आने वाली समस्याओं का निदान किया । इस अवसर पर सभी सीएसी उपस्थित थे ।




