गरियाबंद

निलंबित SDM को हाईकोर्ट ने दी अंतरिम राहत, 10 दिन के भीतर राज्य सरकार को अपना पक्षा रखने के निर्देश

पदभार ग्रहण करके तुलसीदास मरकाम ने संभाली कुर्सी

img 20260131 wa06722971463389836421320 Console Corptech



गरियाबंद // उरमाल ओपेरा मामले में निलंबित एसडीएम तुलसीदास मरकाम को हाईकोर्ट ने अंतरिम राहत दी है। 16 जनवरी को कमिश्नर महादेव कावरे ने डिप्टी कलेक्टर तुलसीदास मरकाम को निलंबित करने का आदेश जारी किया था। इसी आदेश को गलत ठहराते हुए तुलसीदास ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए 29 जनवरी को पारित आदेश में निलंबन के आदेश पर अंतरिम राहत दी है। साथ ही 10 दिन के भीतर राज्य सरकार को अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया है। मामले की अगली सुनवाई 4 हफ्ते बाद तय की गई है। तुलसीदास ने अपने याचिका में कहा था कि उसके पक्ष को जाने बगैर कमिश्नर ने कार्रवाई की है, जबकि वह राज्य सरकार के अधीन है। उन्होंने निलंबन के आदेश को गलत बताया।अंतरिम राहत मिलने के अगले ही दिन तुलसीदास  मरकाम मैनपुर अनुविभागीय कार्यालय पहुंचकर कुर्सी संभाली।अभी फिलहाल निलंबन आदेश को स्थगित किया गया है।

img 20260131 wa06731073597386310266652 Console Corptech

Leave a Reply

Back to top button