सक्ती-

सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ₹12,40,000/- की ठगी करने वाला आरोपी CAF आरक्षक दुर्गेश चंद्रा गिरफ्तार

सक्ती // डभरा पुलिस द्वारा एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शासकीय नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी दुर्गेश चंद्रा को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने स्वयं को मंत्रालय में प्रभावशाली संपर्क वाला बताते हुए फरियादी को छात्रावास अधीक्षक, मंत्रालय में सहायक ग्रेड-02, एवं चपरासी पदों पर नौकरी लगवाने का झांसा देकर ₹12,40,000/- (बारह लाख चालीस हजार रुपए) की ठगी की थी।पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी दुर्गेश चंद्र वर्तमान में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) में आरक्षक पद पर कार्यरत था, किंतु निलंबन की स्थिति में था। आरोपी ने सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले व्यक्ति को झूठे दस्तावेज और भरोसे के आधार पर लंबे समय तक भ्रमित कर धन की ठगी की।पुलिस अधीक्षक, सक्ती अंकिता शर्मा (भा.पु.से.) द्वारा त्वरित कार्यवाही करने दिशा निर्देश दिया गया था।डभरा थाना में आरोपी के विरुद्ध धारा 318 (4) बी.एन.एस. (धोखाधड़ी) का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।विवेचना दौरान पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश यादव (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन एवं  अनुविभागीय अधिकारी (पु.) चंद्रपुर डभरा श्रीमती अंजली गुप्ता (रा.पु.से.) के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी डभरा कमल किशोर महतो उप. निरीक्षक सी.एम. मालाकार, एवं उनकी टीम द्वारा की गई यह कार्रवाई सराहनीय रही।इस कार्रवाई से आमजन में विश्वास बहाल हुआ है और डभरा पुलिस जनता से अपील करती है कि किसी भी अनजान व्यक्ति के झांसे में न आएं तथा किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
सक्ती – पुलिस
“जन सेवा – सुरक्षा – न्याय

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button