मितानिन दिन रात देखे बिना सेवा करती हैं, उनकी सेवा का कोई मूल्य नहीं, वह अमूल्य है – डॉ चरणदास महंत
नारी शक्ति से सभ्य परिवार का निर्माण होता है और इससे एक सभ्य समाज निर्मित होता है- सांसद ज्योत्सना महंत
विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत और सांसद ज्योत्सना महंत ने मितानिनों को चार हजार रूपये स्वेच्छा अनुदान राशि के चेक का किया वितरण
सक्ती, 20 मई, 2023/ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत नवगठित सक्ती जिला अंतर्गत विकासखंड सक्ती के सांस्कृतिक भवन में ब्लॉक स्तरीय मितानिन सम्मान सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुवात छत्तीसगढ राजगीत से किया गया। विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मितानिन दिन रात देखे बिना सेवा करती हैं, उनकी सेवा का कोई मूल्य नहीं, वह अमूल्य है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आप लोगों के बेहतर कार्य और फील्ड में आने वाली समस्याओं को देखते हुए सम्मान निधि बढ़ाया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अच्छे कार्य किए जाने में मितानिनो का बहुत महत्वपूर्ण योगदान होता है। मैदानी क्षेत्रों में मितानिन सबसे अच्छा और प्रशंसनीय कार्य कर रही है। विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर महंत ने कहा कि आप लोगों के हर दुख दर्द को मैं समझ रहा हूं और इन्हें दूर करने का प्रयास जरूर करूंगा। इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने मितानिनों को बेहतर कार्य करने के लिए प्रति मितानिन चार हजार रूपये के स्वेच्छा अनुदान राशि का चेक और रामचरित मानस,हनुमान चालीसा देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा कि नारी के पास परिवारिक कार्यों की बड़ी जिम्मेदारी होती है और इस जिम्मेदारी के साथ साथ अन्य कार्यों की जिम्मेदारी भी संभाल पाना कितना कठिन होता है फिर भी आज कई क्षेत्रों में नारी शक्ति कार्य कर रही है और नव भारत निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दे रहीं है क्योंकि एक नारी ही शिक्षित सफल परिवार का निर्माण करती है। मितानिनों को चेक के साथ उपहार स्वरूप रामचरित मानस तथा हनुमान चालीसा भी भेंट किया गया है जिससे की वो एक सभ्य, शिष्टाचारी , परिवार निर्माण कर नव भारत निर्माण में अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभाती रहें। इस अवसर पर शेष राज हरवंश सदस्य रोजगार गारंटी परिषद , नगर पालिका अध्यक्ष सुषमा जायसवाल,नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल, राघवेन्द्र सिंह, दादू जयसवाल , रीना गेवडिन , गुलजार सिंह ठाकुर , सिद्धेश्वर गबेल, नरेश गेवाडीन ,गिरधर जयसवाल , पिंटु ठाकुर, अमित राठौर , भवानी, कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना पुलिस अधीक्षक एम आर आहिरे सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।मितानिन कार्यक्रम में जिला समन्वयक प्रदीप डांगसेना ने मितानिनों के कार्यों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया।