सक्ती-

नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास मंहत ने सुरेश हलवाई के निधन पर शोक पत्र भेज कर दी श्रद्धांजलि

सक्ती ।। छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत ने शक्ति में निवासरत सुरेश हलवाई सुरेश कैटरिंग वार्ड नंबर 4 निवासी मृत्यु उपरांत आज शोक पत्र भेज कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।उन्होंने इस दुख की घड़ी में परिवार को ढांढस  बंधाते हुए कहा भगवान के आगे किसी के नहीं चलती इस मृत्यु लोक में जो आया है उसे एक न एक दिन जाना ही पड़ता है और आप लोगों के इस दुख की घड़ी में मैं आपके साथ हूं जब भी आप मुझे याद करेंगे हमेशा आपके साथ खड़ा रहूंगा । प्रतिनिधिमंडल ने यादव परिवार को पहुंचकर श्रद्धांजलि शोकपत्र दिया श्रद्धांजलि देने वालों में जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल विधायक प्रतिनिधि नरेश गेवाडीन शहर कांग्रेस कमेटी दिगंबर चौबे जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष साधेश्वर गेबल वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश रोशन महंत पार्षद गजाधर यादव समाज सेवी पिंटू ठाकुर वरिष्ठ पत्रकार सुदामा चंद्र माधव राठौर एवं अन्य वरिष्ठ जन उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button