श्रीहरि कम्पनी के प्रोजेक्ट मैनेजर एवं ड्रायवर को रास्ता रोककर तलवार से जान से मारने की नियत से हमलाकर पैसा लूटपाट करने वाले आरोपियान गिरफ्तार
थाना हसौद में अपराध क्रमांक 111/2023, धारा 341,204,506,307,326,307 भ 25.27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध
सक्ती – मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी नालकपाल पिता कार्तिक चंद्रपाल उम्र 57 साल साकिन मलोच बेडिया बोलाघाटा थाना सैनपुर हावड़ा पश्चिम बंगाल गेवाडीन कालोनी सक्ती थाना सक्ती ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 04.08.20023 के दोपहर करीबन 2.30 बजे अपने वाहन बोलेरो में ड्रायवर चन्दशेखर यादव के साथ कम्पनी के काम से हसौद से मिरौनी बैराज की ओर जा रहे थे कि नरियरा मेन रोड़ में त्रिदेव राय, किशन रा करिया महेश एवं 3, 4 अन्य साथियों के द्वारा रास्ता रोककर अश्लील गाली गलौच करते हुये जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का एवं तलवार से जान से मारे की नियत से हमला कर मारपीट कर पर्स जिसमें 5330/रुपये, पैनकार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस को लूटकर ले गये है कि रिपोर्ट पर घटना स्थल नरियरा थाना हसौद का होने से थाना सक्ती में बिना नम्बरी अपराध पंजीबद्ध कर थाना हसौद में नम्बरी अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जो श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री एम आर अहिरे (भा.पु.से) श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमति गायत्री सिंह द्वारा प्रकरण के आरोपियो की पतासाजी कर गिरफ्तार करने निर्देश प्राप्त होने पर विवेचना दौरान आरोपियो 01 किशन रात्रे पिता नीलकंठ रात्रे उम्र 24 साल साकिन नरियरा थाना हसौद 02 चन्द्रसेवक महेश उर्फ करिया पिता चैतराम महेश उम्र 23 साल साकिन नरियरा थाना हसौद 03 किशन कुमार साहू पिता मिरिथ राम साहू उम्र 22 साल साकिन परसदा थाना हसौद 04 मानसाय यादव पिता मनमोहन यादव उम्र 21 साल साकिन मिरौनी थाना हसौद 05 सरोज कुमार साहू पिता होरी लाल साहू उम्र 20 साल साकिन मिरौनी थाना हसौद को पतासाजी कर आरोपियों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पुछताछ करने पर अपराध का घटित करना स्वीकार करने एवं आरोपियों के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने पर आरोपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 11 बी एच 8232 एवं लूट का पैसा 2500 /रु को पेश करने पर जप्ती कार्यवाही कर आरोपियो को आज दिनांक 05.08.2023 को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड माननीय जे०एम०एफ०सी० न्यायालय जैजैपुर में पेश कर जेल दाखिल किया गया उक्त मामले की कार्यवाही में उप निरीक्षक कमल कुमार मैरिषा थाना प्रभारी हसौद सउनि नरेन्द्र शुक्ला, सउनि संतोष तिवारी, प्र0आर0 परमानंद घृतलहरे, अश्वनी सिदार, पुरन लाल कैवर्त, ओमप्रकाश अजगल्ले, आर0 मिरीश साहू कृष्ण कुमार सिदार, कमलेश धारिया, बृजमोहन नेताम, जयप्रकाश गबेल, जयपाल कंवर, मनोज कोशले, सुरेश बंजारे का विशेष योगदान रहा है।