सक्ती-

नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत भागवत कथा श्रवण  करने पहुंचे भागवत कथा  से मोक्ष की प्राप्ति होती है == डॉक्टर चरण दास मंहत

सक्ती ,14 नवम्बर ।। नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत श्रीमद् भागवत कथा के समापन पर पहुंचे जहां उन्होंने व्यासपीठ की पूजा अर्चना भागवत आचार्य कृष्ण तिवारी का शाल श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया  नवधा चौक में देवांगन परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा श्रवण करते  पहुंचे जहां महंत जी ने व्यासपीठ को प्रणाम कर कथा श्रवण किया  नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरण दास महंत ने कहा  कलयुग में भागवत की कथा सुनने से जीव को मोक्ष की प्राप्ति होती है। साथ ही जन्म जन्मांतर के पापों का अंत भी होता है। जब जब धरती में अधर्म बढ़ता है तब तब भगवान श्रीराम कृष्ण अवतार लेते हैं  लेते हैं और दुष्टों का संहार करते हैं  भागवत कथा में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल विधायक प्रतिनिधि गुलजार सिंह ठाकुर विधायक प्रतिनिधि नरेश गेवाडीन विधायक प्रतिनिधि महबूब खान विधायक प्रतिनिधि आनंद अग्रवाल भगवान दास गढ़वाल रामविलास राठौर जनपद सदस्य अशोक यादव साधेश्वर गबेल रूपनारायण साहू गिरधर जायसवाल पिंटू ठाकुर राजीव जायसवाल प्यारेलाल पटेल हीरा यादव घनश्याम देवांगन रन साय बरेठ सुरेश डेंसील शिव प्रधान अजय बरेठ सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भागवत कथा को प्रणाम कर प्रसाद ग्रहण किया।

img 20241114 wa01462943781634683615422 Console Corptech

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button