सक्ती-

पर्यावरण विभाग द्वारा आंख मूंदकर दी जाती है राखड़ा डंपिंग करने की परमिशन मामला अमेराडीह का है और यह कारोबार पुरे जिले में चल रहा है

Screenshot 20230928 092816 Console Corptech

राखड़ डंपिंग रोकने के लिए आवेदन कलेक्टर को देने के बावजूद कार्रवाई होने से कोसों दूर, संज्ञान तक नहीं लिया जाता

Screenshot 20230928 092902 Console Corptech





सक्ती- नवीन जिला शक्ति मे राखड़ा डंपिंग की बाढ़ सी आ गई है लगातार न्यूज़ चैनलों ,पेपरो में देखा जा रहा है लेकिन प्लांट से निकला हुआ जहर का अवैध कारोबार ,छोटे-छोटे गांव में गलियों में दौड़ाई जा रही है बावजूद न तो शाषन को परवाह है न ही प्रशासनिक विभाग को बचे जनता उसका कोई अस्तित्व ही नहीं समझ रहे हैं उनके स्वास्थ्य, खेती, पर और आने वाले पीढ़ियों के अस्तित्व पर खतरा मंडराता नजर आ रहा है ऐसे में सिर्फ जनप्रतिनिधि एक दुसरे को निशाना साधते नजर आते हैं जिस जनता के वोट से ये नेता बने हुए हैं और उनके मुलभूत सुविधाओं के हक की लड़ाई लड़ने आज उनको जनता अपना नेता चुनती हैं आज वही जनता अपना हक पाने से वंचित हो रहे हैं प्रशासन में बैठे लोग जनता की परेशानियां का निराकरण करने के बजाय अपनी रोटी सेंकते हैं। दुख इस बात की है कि आज भारत आजाद होकर भी सही मायने में आजादी का फल पाने में तरस रही है। लगातार राखड़ से भरी बड़े गाड़ियां जिससे आए दिन बनी रहती हैं दुर्घटना का डर, ओव्हर लोडिंग से भी परिवहन विभाग को कोई सरोकार नहीं जब ट्रांसपोर्टरो की गाड़ी निकलता है ,तो रोड में चलने से कतराते हैं राहगीर।

क्या कहते हैं ग्रामीण


हमारे गाय चराने की जगह को तो छोड़ दो साहब हमने शासन प्रशासन से भी किए है शिकायत लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

चंद्रपुर विधायक का कहना हैं



कांग्रेस विधायक रामकुमार यादव पिछले 15 सालों से भाजपा की सरकार थी तो मनमाने तरीके से जगह-जगह खोल दिया प्लांट तो व्यवस्था चरमरायेगा ही।

2. भाजपा नेता शक्ति जिला महामंत्री, जिला पंचायत सभापति जांजगीर गगन जयपुरिया



प्रदेश की कांग्रेस शासन में गांव-गांव में गिराई जा रही अवैध राखड़, शिकायत करने पर भी शासन प्रशासन के द्वारा नहीं करते हैं कोई कार्रवाई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button